Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection Day 6: भूल भुलैया 3 ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ये कार्तिक आर्यन के करियर की मोस्ट सक्सेसफुल फिल्म बन गई है. फिल्म महज तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में एंटर कर गई थी और अभी भी लगातार फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. अब खबरें हैं कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में एंटर करने वाली है.
कार्तिक ने बनाया ये रिकॉर्ड
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 6th डे पर फिल्म 10.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. फिलहाल फिल्म का टोटल कलेक्शन 143.91 है और अगर मूवी 10.50 करोड़ कमाती है तो फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म का टोटल कलेक्शन 154.41 हो जाएगा और ऐसा करने वाली ये कार्तिक के करियर की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले भूल भुलैया 2, 150 क्लब में शामिल हुई थी.
बता दें कि फिल्म के 6th डे के ऑफिशियल आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं.
फिल्म ने अब तक कितनी की कमाई
पहले दिन फिल्म ने 36.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन मूवी ने 38.4 करोड़ कमाए थे. तीसरे दिन मूवी ने 35.20 करोड़ का बिजनेस किया था. चौथे दिन फिल्म ने 17.8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं पांचवे दिन फिल्म ने 15.91 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म का टोटल कलेक्शन 143.91 करोड़ हो गया है.
बता दें कि भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से क्लैश है. सिंघम अगेन को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि, भूल भुलैया 3 की कमाई पर इसका असर देखने को नहीं मिला है.
भूल भुलैया को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स हैं. एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी फिल्म में अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये करते हैं चार्ज, लंदन में भी है घर, इस दिग्गज एक्टर ने बनाई इतनी नेटवर्थ