(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 7: 'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' को किया चारों खाने चित, जानें टोटल कमाई
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 7: 'सिंघम अगेन' ने कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से ज्यादा कलेक्शन किया है. उसके बावजूद हॉरर कॉमेडी के सामने कई मामलों में कमजोर नजर आई.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 7: कार्तिक आर्यन इस दिवाली फिर से 'भूल भुलैया 3' में रूह बाबा बनकर आए और छा गए. उनका साथ एक नहीं बल्कि दो-दो मंजूलिका ने दिया. लोगों को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि अजय देवगन की हाई बजट और मल्टीस्टारर 'सिंघम अगेन' से क्लैश के बावजूद फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई कर ली है.
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी भूल भुलैया 3 ने 6 दिनों में 156.65 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म के 7वें दिन के ऑफिशियल आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं.
लेकिन सैकनिल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म ने आज रात 10:15 बजे तक 9.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 166.15 करोड़ रुपये हो गई है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें फेरबदल हो सकता है.
View this post on Instagram
भूल भुलैया 3 ने एक हफ्ते में निकाला पूरा बजट
कोईमोई के मुताबिक भूल भुलैया 3 को करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में ही इस बजट को पार कर लिया है.
सिंघम अगेन पर भारी पड़ी भूल भुलैया 3
अजय देवगन की सिंघम अगेन की बात करें तो इसने सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक टोटल 173 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर ली है. लेकिन इसके बावजूद भूल भुलैया 3 इस फिल्म पर भारी पड़ती दिख रही है. इसकी कई वजहें हैं जैसे-
- दोनों फिल्मों के बजट में जमीन आसमान का फर्क है, जहां भूल भुलैया 3 को 150 करोड़ में बनाया गया है तो वहीं सिंघम अगेन को 350 करोड़ में. भूल भुलैया 3 अपने बजट से आगे निकलकर कमाई कर रही है. तो वहीं सिंघम अगेन अभी अपने बजट की आधी कमाई ही कर पाई है.
- सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड में भूल भुलैया 3 से ज्यादा बढ़त ली थी, जिस वजह से उसकी कमाई भूल भुलैया 3 से थोड़ी ज्यादा है. लेकिन बाद के 4 दिनों में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की कमाई लगभग बराबर हो चुकी है.
- इससे जाहिर है कि भूल भुलैया 3 पहले हिट का दर्जा और फिर सुपरहिट का दर्जा लेने से कुछ कदम दूर है, तो वहीं सिंघम अगेन अभी अवरेज भी साबित नहीं हो पाई है.
भूल भुलैया 3 के बारे में
ये फिल्म कार्तिक आर्यन की कई मामलों में सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है, जैसे सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली, सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन करने वाली और पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म.
फिल्म 2007 में आई भूल भुलैया की तीसरी किस्त है, जिसमें कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं. संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं.
और पढ़ें: दीपिका पादुकोण को बहुत बिजी रखती हैं उनकी बेटी दुआ, सोने-नहाने का भी नहीं मिल रहा वक्त