Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 8: 'भूल भुलैया 3' ने दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ली स्लो एंट्री, 8वें दिन किया सबसे कम कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 8: 'भूल भुलैया 3' हर रोज करोड़ों का बिजनेस कर रही है. लेकिन दूसरे हफ्ते में आते ही कार्तिक आर्यन की फिल् की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी होती दिख रही है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 8: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गई है. 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को रिलीज हुए अब 8 दिन हो गए हैं और अपनी रिलीज के पहले दिन से ही 'भूल भुलैया 3' हर रोज करोड़ों का बिजनेस कर रही है.
पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करने के बाद फिल्म अब दूसरे वीक में एंट्री ले चुकी है. हालांकि दूसरे हफ्ते में आते ही 'भूल भुलैया 3' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी होती दिख रही है.
'भूल भुलैया 3' की दूसरे हफ्ते में एंट्री
सैकनिल्क के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 35.5 करोड़ रुपए से खाता खोला था. फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 158.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. वहीं अब 8वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'भूल भुलैया 3' ने सिर्फ 9 करोड़ रुपए कमाए हैं. यानी भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 167.25 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'सिंघम अगेन' से पिछड़ी 'भूल भुलैया 3'
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से टकराई है. दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. कलेक्शन के मामले में 'भूल भुलैया 3' 'सिंघम अगेन' से पीछे चल रही है. जहां 'भूल भुलैया 3' ने अब तक कुल 167.25 करोड़ रुपए कमाए है और वहीं 'सिंघम अगेन' का कुल कलेक्शन 180.50 करोड़ रुपए है.
हफ्ते भर में निकाला बजट
'भूल भुलैया 3' भले ही 'सिंघम अगेन' से पिछड़ गई हो लेकिन अपने फिल्म ने पहले हफ्ते से ही अपना बजट निकाल लिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' का बजट 150 करोड़ रुपए है. फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छा कमा रही है. दुनिया भर में कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 240.75 करोड़ रुपए कमाए हैं.