Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 8: कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' ने इस दिवाली 'सिंघम अगेन' से क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ने पहले वीकेंड 100 करोड़ की कमाई के साथ ही हिट बनने का बिगुल बजा दिया था.


अब फिल्म के रिलीज के 8 दिन हो चुके हैं. और फिल्म की कमाई से जुड़े 8वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ऐसे में जानते हैं फिल्म ने अभी तक कुल कितनी कमाई की है.


'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले वीकेंड में 110.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म के ये ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा अगले और चार दिनों में बढ़कर 168.86 करोड़ हो गए.


वहीं 8वें दिन के शुरुआती आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आज रात 10:10 बजे तक 8 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म की टोटल कमाई 176.86 करोड़ रुपये हो चुकी है.






'भूल भुलैया 3' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन


कार्तिक की फिल्म सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दर्शक बटोर रही है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 240.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.


बजट से ज्यादा कमाकर मुनाफे में पहुंची 'भूल भुलैया 3'


भूल भुलैया 3 का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 150 करोड़ है. फिल्म की कल तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आज की इंडिया की कमाई जोड़ दें तो ये करीब 250 करोड़ पहुंचता है. इस हिसाब से फिल्म अपने बजट से करीब 166 प्रतिशत ज्यादा कमा चुकी है.


सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 में कौन जीता जंग?


अजय देवगन की मल्टीस्टारर और बिग बजट फिल्म सिंघम अगेन के साथ रिलीज होने के बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म सिंघम पर भारी पड़ी. बेशक सिंघम की घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस इनकम, भूल भुलैया 3 से ज्यादा है.


लेकिन बड़ा बजट होने की वजह से फिल्ममेकर्स को अब तक कोई फायद नहीं हुआ है. वहीं भूल भुलैया 3 अब जितना भी कमा रही है वो उसके मुनाफे का हिस्सा है.


भूल भुलैया 3 के बारे में


साल 2007 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया की तीसरी किस्त भूल भुलैया 3 को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ माधुरी दीक्षित-विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी हैं. संजय मिश्रा और राजपाल यादव ने फिल्म में कॉमेडी के डोज को और ज्यादा कर दिया है.


और पढ़ें: Singham Again Box Office Collection Day 8: बंपर कमाई के बावजूद 'सिंघम अगेन' नुकसान में, क्या निकाल पाएगी बजट? जानें कलेक्शन