Bhool Bhulaiyaa 3 First Day Advance Booking Report: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन रूह बाबा अवतार में एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी पहले ही शुरू हो गई थी. एडवांस बुकिंग में 'भूल भुलैया 3' जमकर कलेक्शन कर रही है.
'भूल भुलैया 3' इस साल के मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फैंस टिकटों के लिए टूट पड़े. फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ एक दिन बाकी है और फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' ने अब तक 28 लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए हैं. शानदार टिकटों की बिक्री के साथ फिल्म ने 8.89 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म का कलेक्शन 10.99 करोड़ रुप हो गया है.
9 एक्टर्स पर भारी पड़े कार्तिक आर्यन
'भूल भुलैया 3' का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' से होगा. 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई है. फिल्म ने अब तक 24 लाख 683 टिकट बेचकर ब्लॉक सीटों के साथ कुल 10.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इन आंकड़ों से साफ है कि 'भूल भुलैया 3' एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' से आगे चल रही है.
स्टार कास्ट
बता दें कि 'सिंघम अगेन' एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं. इसके अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा हैं. वहीं 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. इसके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और विजय राज भी फिल्म में दिखाई देंगे.