Bhool Bhulaiyaa 3 First Review Out: कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस हॉरर-कॉमेडी के ट्रेलर के बाद से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करेगी. ट्रेलर को देखने के बाद ये तो साबित हो गया है कि ये फिल्म दर्शकों को इमोशंस, ड्रामा, रोमांस, हॉरर, सस्पेंस और एक्शन से भरी एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगी. इन सबके बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कैसी है?
‘भूल भुलैया 3’ का पहला रिव्यू आया सामने
‘भूल भुलैया 3’ का प्रेस शो अभी दिल्ली और मुंबई में आयोजित किया जाना बाकी है. उससे पहले एक एक्स पेज ने भूल भुलैया 3 का पहला रिव्यू शेयर किया है और इस फिल्म को 'एंटरटेनिंग वॉच' बताया है. रिव्यू में लिखा गया कि फिल्म ने दोनों फ्रंट पर अच्छा परफॉर्म किया है. एक तरफ फिल्म में 'हॉरर एलिमेंट्स इफेक्टिव थे' तो वहीं दूसरी और 'कॉमिक टाइमिंग भी शार्प थी.'
पोस्ट में रिव्यू शेयर करते हुए लिखा गया है, “ "अभी भूल भुलैया 3 की सेंसर कॉपी देखी, बीबी 3 दोनों फ्रंट पर काम करती है-इसकी कॉमेडी टाइमिंग तेज है, और डरावने एलिमेंट्स सरप्राइजिंगली इफेक्टिव हैं, जो एक एंटरटेनिंग वॉच बनाते हैं. रन टाइम: 158:26 मिनट."
‘भूल भुलैया 3’ स्टार कास्ट
अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, मनीष वाधवा, रोज सरदाना और कंचन मलिक ने भी अहम रोल निभाया है. दिलचस्प बात ये है कि पहली बार, भूल भुलैया में दो मंजुलिकाएं दिखाई देंगी, जो कोलकाता में कहर बरपाएंगी.
‘भूल भुलैया 3’ का सिंघम अगेन से होगा क्लैश
‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ से भिड़ेगी. दोनों हीं फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज हो रही हैं. ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं.