Kartik Aaryan Patna Video: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी ‘भूल भूलैया 3’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर अलग-अलग शहरों में जाकर फिल्म का प्रमोशन भी करते दिखाई दिए. हाल ही में कार्तिक पटना पहुंचे. जहां पर उन्होंने बिहार की सबसे फेमस डिश लिट्टी चोखा एंजॉय किया. इसका एक वीडियो अब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
पटना पहुंचे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने पटना का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो सड़क किनारे खड़े होकर लिट्टी चोखा खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कार्तिक को फैंस की भीड़ ने भी घेरा हुआ था. वीडियो में एक्टर काफी डेशिंग लुक में दिखे. उन्होंने बेज कलर की चेक वाली शर्ट पहने और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. एक्टर के बिखरे बाल उनके लुक को क्यूट बना रहे हैं.
सड़क किनारे ठेली से खाया लिट्टी चोखा
कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा. एक्टर ने लिखा कि, ‘लिट्टी चोखा लल्लन टॉप लागेला. #रूहबाबा पहली बार बिहार में. #भूलभुलैया3 थिएटर में सफलतापूर्वक चलत बा..’ कार्तिक के इस वीडियो पर सिर्फ उनके फैंस ही नहीं बिहार के लोग भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह क्या बात है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कार्तिक लिट्टी चोखा खा रहा है, सच में..’ इसके अलावा कुछ फैंस एक्टर की जमकर तारीफ करते भी दिखे.
बात करें ‘भूल भुलैया 3’ की तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. फिल्म ने इंडिया में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. जिसमें विद्या बालन एक बार फिर लोगों को डराती नजर आई हैं.
ये भी पढ़ें -