Bhool Bhulaiyaa 3: अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ हॉरर और कॉमेडी के साथ दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैंय जानकर हैरानी होगी कि ‘भूल भुलैया 3’ के रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन की मां को भी फिल्म के टिकट नहीं मिल पा रहे हैं.
कार्तिक की मां को भी नहीं मिल पा पहे ‘भूल भुलैया 3’ के टिकट
‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर 1 नवंबर को अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं रिलीज होने के बाद से हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ लगातार आगे बढ़ रही है और ये मूवी तीन दिन में100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं रविवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां का एक मजेदार वीडियो शेयर किया. क्लिप में उन्हें भूल भुलैया 3 का टिकट पाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है.
वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "मम्मी को भी नहीं मिल रही टिकट. इस प्रॉब्लम से बहुत खुश हूं."
फैंस भी प्रॉब्लम से हैं खुश
वहीं फैंस ने भी कार्तिक द्वारा शेयर की गई क्लिप पर अपना रिएक्शन दिया है. एक ने लिखा, "आंटी के लिए कुछ ऐसा है जैसे मैं खुश होऊं या दुखी होऊं?" एक और ने लिखा, "एकमात्र समस्या जो हम सभी को खुश कर रही है!" तीसरे ने कमेंट में लिखा"एक सुपरस्टार बेटे को पाकर वह कितनी प्राउड मां हैं.."
'भूल भुलैया 3' में किसी नौटंकी की नहीं है जरूरत
दिवाली पर अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सिंघम अगेन से क्लैश हुई. हाल ही में एक इंटरव्यू में भूल भुलैया 3 स्टार कार्तिक आर्यन ने कहा कि उनकी फिल्म को किसी कैमियो की जरूरत नहीं है. दरअसल ज़ूम से बात करते हुए, कार्तिक आर्यन ने कहा, "भूल भुलैया उन सभी कलाकारों के साथ पूरी हो गई है जो पहले से ही फिल्म में हैं. इसमें और कुछ हमें नौटंकी करने की जरूरत नहीं है. हमें हमारी कहानी, हमारी फिल्म दोनों में कॉन्फिडेंस है."
ये भी पढ़ें- CID के 20 साल तक चलने के पीछे का राज, क्राइम के अलावा इन 5 वजहों ने बनाया था खास