‘भूल भुलैया 3’ में ‘मंजुलिका’ बनीं माधुरी दीक्षित, विद्या बालन से होगी जोरदार टक्कर
Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 साल की मच अवेटेड फिल्म है. ये हॉरर कॉमेडी इस दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं इस बार फिल्म में माधुरी और विद्या में जोरदार टक्कर दिखेगी.
![‘भूल भुलैया 3’ में ‘मंजुलिका’ बनीं माधुरी दीक्षित, विद्या बालन से होगी जोरदार टक्कर Bhool Bhulaiyaa 3 Madhuri Dixit engages in intense face Off with Vidya Balan Kartik Aaryan ‘भूल भुलैया 3’ में ‘मंजुलिका’ बनीं माधुरी दीक्षित, विद्या बालन से होगी जोरदार टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/fae38fa059d2933a2beddda6528467b01729237326879209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhool Bhulaiyaa 3: अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस हॉरर कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं फिल्म मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को बढाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार 'भूल भुलैया 3' के अपडेट शेयर क रहे हैं. इस बीच विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार मुकाबले की एक रोमांचक क्लिप जारी की है.
'भूल भुलैया 3' का नया टीजर जारी
'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कई टीजर और ट्रेलर जारी करने के बाद शुक्रवार को टी-सीरीज ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया है, जिस पर कैप्शन में लिखा गया है, " बस दो हफ्ते, रूह बाबा और मंजुलिका के बीच फाइनल टकराव देखने के लिए तैयार हो जाइए!"
View this post on Instagram
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था जिस पर लिखा था, ‘इस दिवाली, रूह बाबा बनाम मंजुलिका देखने के लिए तैयार हो जाइए! ‘भूल भुलैया-3’ का ट्रेलर आउट.‘वीडियो की शुरुआत कार्तिक आर्यन की कमेंट्री से होती है, जिसमें वो कहते हैं कि केवल मूर्ख ही भूतों से डरते हैं. उसी समय माधुरी दीक्षित मंजुलिका के रूप में चिल्लाती सामने आती हैं और कहती हैं ‘आप तो डर गए’ इसके बाद कार्तिक का किरदार रूह बाबा विद्या से कहता है ‘मंजू, मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं.’
View this post on Instagram
केबीसी 16 में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे कार्तिक-विद्या
इस बीच कार्तिक और विद्या पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे. ये एपिसोड आज (शुक्रवार) टेलीकास्ट होगा. एपिसोड के कई प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
कब रिलीज हो रही है 'भूल भुलैया 3'
अनीस बज्मी की आगामी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार अहम रोल में हैं.फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर को जयपुर में लॉन्च किया गया था,यह भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: इस फ्राइडे OTT पर मिलेगी सस्पेंस और थ्रिलर की डोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)