Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates Highlights: 'सिंघम अगेन' की महंगी टिकटों का 'भूल भुलैया 3' को मिला फायदा, पहले हाफ शो में ही कर डाला बंपर कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates Highlights: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
LIVE
![Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates Highlights: 'सिंघम अगेन' की महंगी टिकटों का 'भूल भुलैया 3' को मिला फायदा, पहले हाफ शो में ही कर डाला बंपर कलेक्शन Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates Highlights: 'सिंघम अगेन' की महंगी टिकटों का 'भूल भुलैया 3' को मिला फायदा, पहले हाफ शो में ही कर डाला बंपर कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/ab9f1b39d03f9519cd33a2a4505f4ea11730440120199209_original.jpg)
Background
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates: उम्मीदों पर खरी उतरी 'भूल भुलैया 3', पहले दिन बटोरे इतने करोड़
सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने रात 10:50 बजे तक 35.50 करोड़ कमाकर दिखा दिया है कि फिल्म आने वाले दिनों में बड़ा कलेक्शन कर सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना था कि फिल्म 30 करोड़ के आसपास कमाएगी. और फिल्म ने इससे भी ज्यादा कमाई करके अपनी रफ्तार दिखा दी है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने अभी तक कमा डाले 30 करोड़
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने अभी तक 29.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये डेटा सैक्निल्क पर अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक है. बता दें कि सिंघम अगेन इस मामले में कार्तिक की फिल्म से आगे चल रही है. अजय देवगन की फिल्म ने अभी तक 37.44 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates: कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा है हाल
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के शुरुआती कलेक्शन से जुड़े आंकड़े आ गए हैं. अभी शाम के साढ़े 6 बजे हैं और इतनी ही देर में फिल्म ने 25.87 करोड़ कमा लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध इन आंकड़ों में अभी अगले कुछ घंटों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates: 'भूल भुलैया 3' कर रही धाकड़ कमाई, बटोर लिए इतने करोड़
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को न सिर्फ अच्छे रिव्यूज मिले हैं, बल्कि दर्शकों को भी फिल्म पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने शाम 4:25 बजे तक 18.53 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Live Updates: 'भूल भुलैया 3' ने फर्स्ट हाफ शो में ही कर ली शानदार कमाई
'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इस फिल्म ने आज पहले हाफ शो के दौरान ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 3 ने 3 बजे तक 12.96 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के फेवर में काम कर रहा है. वहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन की टिकटों की कीमतें ज्यादा है. जिसका फायदा 'भूल भुलैया 3' को मिल रहा है. ऐसे में इस हॉरर कॉ़मेडी फिल्म के आज 34-35 करोड़ का नेट कलेक्शन करने की उम्मीद है.
Shockingly and unexpectedly #BhoolBhulaiyaa3 has earned more collections at the BO during the first half shows today.
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) November 1, 2024
Better word of mouth is working in its favour. Another reason is that #SinghamAgain has higher ticket prices.
BB3 is likely to collect 34-35 crore net today. pic.twitter.com/xzd7YCCZ3D
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)