Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के टाइटल ट्रैक को हिट बनाने पिटबुल और दिलजीत दोसांझ आए साथ, टीजर ने मचाया धमाल
Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teaser: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' का काफी बज बना हुआ है. वहीं ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के टाइटल ट्रैक का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है.
![Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के टाइटल ट्रैक को हिट बनाने पिटबुल और दिलजीत दोसांझ आए साथ, टीजर ने मचाया धमाल Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teaser Out Pitbull Diljit Dosanjh Neeraj Shridhar Pritam Create Track Kartik Aaryan Film Release on 1November Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के टाइटल ट्रैक को हिट बनाने पिटबुल और दिलजीत दोसांझ आए साथ, टीजर ने मचाया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/9fd08669631c33264f7bffc5eb581e721728975721711209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teaser Out: ' भूल भुलैया 3' साल की मच अवेटेड फिल्म है. हाल ही में इस हॉरर-कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज हुई था जिसे दर्शकों से बेहद जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. वहीं मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए टाइटल ट्रैक का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है जो काफी धमाकेदार है.
इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में भूषण कुमार की टी-सीरीज़, इस दिवाली के लिए पिटबुल और दिलजीत दोसांझ के साथ ' भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक बना रही है. इस ट्रैक का मकसद बॉलीवुड की एनर्जी को इंटरनेशनल बीट्स के साथ मिलाना है, और इसमें कुछ बड़े म्यूजिकल लेजेंड की लाइनअप भी शामिल है.
'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक में कार्तिक आर्यन का जलवा
एक बार फिर इंडिया के फेवरेट स्टार कार्तिक आर्यन टाइटल ट्रैक में लीड कर रहे हैं. उनके स्मूथ डांस मूव और यूनीक स्टाइल ट्रैक को नए लेवल पर पहुंचने के लिए तैयार है. कहना गलत नहीं होगा की वह अपने फैंस को वह दे रहे हैं, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार थ. उनकी एक्साइट करने वाली मौजूदगी और नए शानदार डांस मूव्स यकीनन दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है. जिससे यह ट्रैक देखते ही देखते फैंस का फेवरेट बन जाएगा. साउंडट्रैक तनिष्क बागची द्वारा बनाया गया है, जो अपने पॉपुलर रीमेक के लिए जाने जाते हैं. ओरिजनल म्यूजिक प्रीतम द्वारा बनाया गया है, जिनकी धुनों ने भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ को पॉपुलर बना दिया है.
पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और नीरज श्रीधर की तिकड़ी मचाएगी धमाल
पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और ‘भूल भुलैया’ सीरीज के स्टार नीरज श्रीधर की पावरहाउस तिकड़ी कल्चर और बीट्स का एक शानदार मेल लेकर आई है. कंपोजर प्रीतम और तनिष्क बागची ने शानदार ढंग से एक ऐसा सोनिक एक्सपीरियंस तैयार किया है, जो मॉडर्न बीट्स को खूबसूरती से इंडियन वाइब के साथ मिक्स करेगा.
'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक जल्द होगा रिलीज
भूषण कुमार द्वारा निर्देशित अनीस बज्मी की फिल्म, भूल भुलैया 3 हिट हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की लीगेसी को आगे बढ़ाती है, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और त्रिप्ति डिमरी स्टारर, यह मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म डर और हंसी का एक सही ब्लेंड पेश करती है. इस प्रीव्यू के साथ, पूरे ट्रैक को सुनने के लिए उत्साह बढ़ गया है, जो जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा!
बता दें कि भूल भुलैया फ़्रैंचाइज़ी अपने पॉपुलर म्यूजिक के लिए जानी जाती है, और तीसरी फ़िल्म का टाइटल ट्रैक साउंड्स, स्टाइल्स और स्टार पावर के अपने खास मिश्रण के साथ नए स्टैंडर्ड सेट करने का वादा करता है. तो तैयार हो जाइए इस बड़ी रिलीज़ के लिए!
ये भी पढ़ें: क्या बीवी आलिया के लिए रणबीर कपूर छोड़ देंगे 'एनिमल पार्क'? दिव्या कुमार के आरोपों के बाद उठ रहे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)