नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल और कैटरीना कैफ का रिश्ता इन दिनों चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी सितारे ने भी इस तरह की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन अब विकी कौशल ने कैटरीना से कथित अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकी ने एक अखबार से अपने और कैटरीना के रिश्ते को लेकर बात की है. जब डेटिंग की अफवाहों को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डेंटिंग एक खूबसूरत एहसास है.
पैपराज़ी कैटरीना और विकी पर खास ध्यान रखते हैं. इस पर उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि पैपराज़ी अपना काम करते हैं. मैं ये भी मानता हूं कि लोग हमारी निजी ज़िंदगी में रुचि रखते हैं, क्योंकि हम पब्लिक फिगर हैं. ये सही भी है. लेकिन ये पूरी तरह से मेरे ऊपर है कि मैं शेयर करना चाहता हूं या नहीं. मैं अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में खुलकर बात करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करता. मेरे लिए ये ज़रूर है कि मैं अच्छी चीज़ों का खयाल रखूं."
विकी कौशल की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' पार्ट वन रिलीज़ हुई है. इसके अलावा विकी 'सरदार उधम सिंह' में भी मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे. ये फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.