विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों के फर्स्ट रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं. ये फिल्म एक हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी एक डूबे हुए पानी के जहाज के ईर्द गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है.


फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म पूरी तरह तो नहीं सच्ची घटनाओं से प्रेरित जरूर है. साल 2011 में मुंबई के जुहू बीच पर एक शिप आ गया था जिसमें कोई भी जीवित इंसान मौजूद नहीं था. इस शिप को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित होने लगी. ऐसे में फिल्म में इस घटना को एक अलग नजरिए से पेश किया गया है. आप भी जानें फिल्म को लेकर क्या है क्रिटिक्स की राय...


क्या है फिल्म की कहानी?


फिल्म की कहानी एक शिप के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस शिप का नाम सी बर्ड है जिसे लेकर कई भूतिया कहानियां फेमस हैं. फिल्म में विक्की कौशल एक शिपिंग ऑफिसर के किरदार में हैं जिन्हें अचानक से तट पर आ गए इस जहाज को वहां से हटाने का जिम्मा सौंपा जाता है.





 इसके इतर दूसरी ओर विक्की कौशल पहले से ही एक ट्रॉमा में चल रहे होते हैं. असल में उनकी बीवी और बच्ची की एक हादसे में मौत हो जाती है और वो इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं. पत्नी और बच्ची की मौत के बाद से विक्की कौशल सदमे में हैं और उन्हें वो अक्सर नजर आने लगते हैं. वहीं, खुद को जिम्मेदार मानते हुए विक्की कौशल हमेशा महिलाओं की मदद की कोशिश भी करते हैं.


अपनी इसी आदत के चलते वो जब शिप का दौरा करने और जांच के लिए पहुंचते हैं तो उनके साथ कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगती हैं. अपने गिल्ट में दबे विक्की कोशिश करते हैं इस गुत्थी को सुलझाने की, लेकिन वो इसमें और अधिक उलझते चले जाते हैं. अब उस शिप के पीछे की असली कहानी क्या है और क्या वो उसे सुलझा पाएंगे, इसके लिए आपको फिल्म को पूरा देखना होगा.


क्या है क्रिटिक्स की राय?


FirstPost: हॉरर फिल्म्स के साथ सबसे बड़ी मुश्किल दर्शकों को डराना और उन्हें अंत तक कहानी से बांधे रखना होता है. इस फिल्म में ये दोनों ही चीजें मिलती हैं. फिल्म में जहां एक ओर कई बेहद डरावने सीन फिल्माए गए हैं वहीं, बीच-बीच में कुछ कॉमेडी पंच के जरिए कहानी को एंटरटेनिंग भी बनाए रखा है. हालांकि हॉरर फिल्म्स के नजरिए से देखें तो फिल्म में बहुत कुछ नहीं देखने मिलेगा. लेकिन बॉलीवुड में अब तक बनती रही हॉरर फिल्मों को देखते हुए ये फिल्म एक अच्छी कोशिश है.





Gulf News: फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है ऐसे में दर्शकों का इसकी ओर आकर्षित होना लाजमी है. फिल्म में कहानी को एक नएपन के साथ पेश किया गया है. एक्टिंग और विजुअल इफेक्ट्स की बात करें तो फिल्म में काफी अच्छा काम हुआ है. वहीं, विक्की कौशल ने भी इसमें अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया है. हालांकि कई मोर्चों पर फिल्म दर्शकों को बहुत अधिक इंप्रेस नहीं कर पाती है. लेकिन हॉरर फिल्म लवर्स इस फिल्म को देख सकते हैं.