आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के आगे नहीं टिकी विकी की 'भूत', जानें कमाई
'भूट: द हॉन्टेड शिप' का निर्देशन भानू प्रताप सिंह ने किया है. इसमें विकी कौशल के साथ भूमि पेडनेकर ने भी काम किया है.'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक गे का किरदार निभाया है.
![आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के आगे नहीं टिकी विकी की 'भूत', जानें कमाई Bhoot The Haunted ship and Shubh Mangal Zyada Saavdhan Box Office आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के आगे नहीं टिकी विकी की 'भूत', जानें कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/27211310/bhoot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विकी कौशल की 'भूट: द हॉन्टेड शिप' पार्ट वन सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में नाकाम रही है. हालांकि आयुष्मान की फिल्म विकी की फिल्म से कमाई के मामले में काफी आगे नज़र आ रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों ही फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उनके मुताबिक 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.62 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.08 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 12.03 करोड़, चौथे दिन 3.87 करोड़ और पांचवे दिन 3.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह फिल्म ने छह दिनों में 42.22 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
#ShubhMangalZyadaSaavdhan Fri 9.55 cr, Sat 11.08 cr, Sun 12.03 cr, Mon 3.87 cr, Tue 3.07 cr, Wed 2.62 cr. Total: ₹ 42.22 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2020
विकी कौशल की फिल्म की कमाई की बात करें तो 'भूत' ने छठे दिन यानी बुधवार को सिनेमाघरों में 1.85 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. विकी की फिल्म को सिनेमघरों में 5.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने दूसरे दिन शनिवर को 5.52 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 5.74 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 2.32 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म ने छह दिनों में 22.63 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
#Bhoot Fri 5.10 cr, Sat 5.52 cr, Sun 5.74 cr, Mon 2.32 cr, Tue 2.10 cr, Wed 1.85 cr. Total: ₹ 22.63 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2020
'भूट: द हॉन्टेड शिप' का निर्देशन भानू प्रताप सिंह ने किया है. इसमें विकी के साथ भूमि पेडनेकर ने भी काम किया है. जबकि 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का निर्देशन हितेश केवलिया ने किया है. इस फिल्म में आयुष्मान ने एक गे का किरदार निभाया है. फिल्म में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)