नई दिल्ली: भूमि पेडनेकर आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके परिवारवालों ने उन्हें बेहद खास तोहफा भेजा है. भूमि इन दिनों लखनऊ में फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रही हैं. इसी फिल्म के सेट पर भूमि की बहन समीक्षा और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें बर्थडे पर सरप्राइज़ दिया. इस दौरान उन्होंने केक और खास फूल भूमि के लिए भेजे.
भूमि पेडनेकर ने इस सरप्राइज़ की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, "मेरी उम्र एक साल और बढ़ गई है और इससे बेहतर इस खास दिन की शुरुआत नहीं हो सकती. काम के साथ और जिन्हें मैं प्यार करतू हूं उनके साथ. बर्थडे पर इतना प्यार के लिए अभी से ही शुक्रिया."
भूमि पेडनेकर के जन्मदिन पर कई सितारों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी है. आयुष्मान खुराना ने उन्हें इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर साझा करके विश किया है, जबकि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भूमि को छोटा पैकेट बड़ा बॉम्ब बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी है.
आपको बता दें कि बीते रोज़ भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर पानी की कमी को लेकर एक पोस्ट लिखा था. साथ ही उन्होंने अपनी पूल किनारे बिकीनी में चिल करती एक तस्वीर भी शेयर की थी. पोस्ट में भूमि ने आगाह किया था कि अगर बिना पानी के पूल किनारे चिल करना पड़े तो कैसा लगेगा. भूमि ने अपने पोस्ट में लोगों से पानी बचाने की अपील भी की थी.
गौरतलब है कि भूमि पेडनेकर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वो चंद्रो तोमर के किरदार में नज़र आएंगी, जो कि शूटर दादी के नाम से भी जानी जाती हैं. फिल्म में भूमि के साथ तापसी पन्नू भी दिखाई देंगी.