अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके पोस्ट पर आने वाले कमेंट उन्हें काफी खुशी देते हैं. 77 साल के अमिताभ बच्चन अभी तक बॉलीवुड के हार्ड वर्किंग एक्टर हैं. उनके फैंस और फॉलोवर्स उनकी हमेशा तारीफें करते रहते हैं. आज उनकी एक पोस्ट पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी उनकी तारीफ की. लेकिन बिग बी को उनकी तारीफ में कह गए एक शब्द का मतलब समझ नहीं आया.


बॉलीवुड के शहंशहा ने भूमि से उस शब्द का मतलब पूछा है. दरअसल, भूमि पेडनेकर ने अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट पर कमेंट किया, '44 साल हो गये और आप अभी भी हमें इतने यादगार किरदार दे रहे हैं.... इसलिए मैं आपको मोस्ट बॉलर शख्स हैं.' अमिताभ बच्चन को बॉलर शब्द समझ में नहीं आया. क्योंकि वो समझ नहीं पाए कि इसका मतलब किया होता है. अमिताभ ने भूमि के कमेंट में रिप्लाई किया, 'अरे भूमि ... क्या है "बॉलर" कब से पूछ रहे हैं, कोई बता ही नहीं रहा. '


यहां देखिए भूमि पेडनेकर का कमेंट-



हालांकि, बिग बी के इस कमेंट के बाद उनके फैंस ने उन्हें बॉलर का मतलब बताया. उन्होंने कहा कि बॉलर का मतलब बहुत अच्छा, प्रभावशाली और बेहतरीन होता है. ये सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब अमिताभ बच्चन ने अपनी 44 साल पहले की फिल्म की तस्वीर और आज के समय की फिल्म की फोटो की तुलना वाली एक पोस्ट शेयर की थी.


यहां देखिए अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट-





इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, "श्रीनगर, कश्मीर... 'कभी-कभी'.. 'कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है..' की लाइनें लिखते हुए.. और अब लखनऊ, मई के महीने में... 44 साल बाद (1976 से 2020) गुलाबो सिताबो.. और गाना बज रहा है.. 'बन के मदारी का बंदर.. क्या थे , और क्या बना दिया अब !!!"


ये भी पढ़ें-
कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस मेबिना माइकल का सड़क दुर्घटना में निधन

पति के साथ रोमाटिंक तस्वीर शेयर कर कविता कौशिक ने कहा-पति ऐसा ढूंढो जो...