Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर ने एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के बोल्ड ऐड की तारीफ की. जहां समाज की रूढ़िवादी सोच सोच की बात आती है वहां महिलाओं को क्या पहनना चाहिए, किससे शादी करनी चाहिए? इन जैसे सवालों पर लोगों का ध्यान टिक जाता है. इसी दौर की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी थीं जिनकी एक्टिंग करियर की शुरुआत में आई बाधाओं का भी जिक्र किया जाना जरूरी है. उन्हें यह सुनना पड़ा कि वे कभी भी फर्स्ट ग्रेड के स्टार के रूप में सफल नहीं होंगे. उनकी पहली फिल्म उनकी आखिरी फिल्म होगी.
उन्होंने कई बार सुना है कि जमीन से जुड़ा फेस सिल्वर स्क्रीन पर उतना खूबसूरत नहीं होता जितना परंपरागत एक्ट्रेस से झलकता है. भूमि ने 2015 में 'दम लगाके हईशा' से एक्टिंग की शुरुआत की थी. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' (2017), 'बधाई दो' (2022) आदि में भूमि ने सामाजिक बंदिशों के खिलाफ बगावत करने वाले किरदार निभाए.
वजन के लिए दिए गए ताने
उन्होंने हाल ही में कहा था, “उस समय बहुत सी बातें सुनने को मिल रही थीं. एक स्टार के रूप में मेरी जगह कभी नहीं होगी. मेरी पहली फिल्म मेरी आखिरी फिल्म होगी. मैं एक्स्ट्रा वजन वाली एक्ट्रेस का किरदार निभाऊं."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे बताया गया है कि मैं खूबसूरत एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती. यह समझाया गया कि मुझे और मौका नहीं मिलेगा. मैंने सोचा, पारंपरिक नियमों को तोड़ना जरूरी है. महिलाओं को जंजीर से बांधा जाता है और वे उस जंजीर को तोड़ना चाहती हैं."
भीड़ में आई थी नजर
हाल ही में एक इंटरव्यू में भूमि ने इस गलत धारणा का भी खंडन किया कि फिल्मों में डांस स्किल में निपुण होने वाली नायिकाएं गंभीर भूमिकाओं वाले कलाकारों की तुलना में कम प्रतिभाशाली होती हैं. भूमि को आखिरी बार 'भीड़' (2023) में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा आदि थे. यह फिल्म 2020 की महामारी की स्थिति पर आधारित थी.
यह भी पढ़ें- Tina Datta संग डेटिंग पर Gautam Vig ने तोड़ी चुप्पी, बताया माता-पिता का कैसा था रिएक्शन