Bhumi Pednekar Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘द लेडी किलर’ (The Lady Killer) अब रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस इस वक्त फिल्म नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में भूमि एक इवेंट में काफी बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थी. जिसे देखकर अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनकी तुलना अपने अतरंगी फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद से भी की जा रही है.


ब्रेस्ट प्लेट वाली ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं भूमि


दरअसल भूमि पेडनेकर हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं. जहां वो मैरून कलर की स्कर्ट के साथ ब्रेस्ट प्लेट वाला टॉप पहनकर पहुंची थी. एक्ट्रेस के इस हॉट लुक का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आए. वीडियो देख कर यूजर्स कह रहे हैं कि में इस ड्रेस में ये सांस भी नहीं ले पा रही हैं और इन कपड़ों में बहुत ही अनकंफर्टेबल लग रही हैं..





ड्रेस देखकर यूजर्स को आई उर्फी जावेद की याद


इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो भूमि के इस लुक की तुलना उर्फी जावेद से कर डाली. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सब उर्फी बनना चाहते हैं..' वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हमें ऑरिजनल भूमि चाहिए, ना की फेक वाली..' तीसरे ने लिखा, 'बहुत अनकंफर्टेबल लग रही हैं. सांस भी नहीं ले पा रही होगी.’ बता दें कि भूमि ने अपने इस लुक की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं.




इन फिल्मों में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर


वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि को हालिया रिलीज फिल्म ‘द लेडी किलर’ में देखा गृया है. इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी एक्टर अर्जुन कपूर के साथ नजर आई हैं. जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इससे पहले भूमि को इस साल 'भीड़', 'अफवाह', 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में देखा गया. भूमि के पास अभी 'भास्कर' और 'मेरी पत्नी का रीमेक' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में है.


ये भी पढ़ें-


कियारा आडवणी से हेमा मालिनी तक...कमाई में पतियों से कई गुना आगे हैं ये अभिनेत्रियां, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश