बॉलावुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के सभी की बोलती बंद कर देती है. फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने कई स्टार्स को लेकर अपना नजरिया खुलकर पेश किया है. अब कंगना ने अभिनेत्री भूमी पेडनेकर की तारीफ की है. भूमि और उनके फैंस के लिए ये इसलिए भी खास है क्योंकि तारीफ कंगना ने की जो बेहद कम ही किसी से इंप्रेस दिखाई देती हैं.
कंगना रनौत भूमि पेडनेकर से खासा इंप्रेस हो गई हैं. वो उन से इतनी खुश हैं कि उन्होंने एक इंटरव्यू में भूमि की खुलकर तारीफे की हैं. हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान कंगना ने भूमि के बारे में बात करते हुए कहा, "भूमि के अंदर काफी क्षमता है. वो ओरिजिनल हैं. वो किसी से भी प्रभावित नहीं दिखती. मैं जरूर देखना चाहूंगी कि वो आगे कौन सी फिल्म करने जा रही हैं."
रंगोली ले चुकी हैं भूमि को निशाने पर
अब एक तरफ कंगना ने तो भूमि की इतनी तारीफ की है, लेकिन कुछ समय पहले ही उनकी बहन रंगोली चंदेल ने भूमि और तापसी को अपने निशाने पर लिया था. रंगोली ने फिल्म सांड की आंख पर सवाल खड़े किए थे क्योंकि उसके अंदर भूमि और तापसी ने अपनी उम्र से बढ़े किरदार निभाए थे.
भूमि ने ऐसे किया कंगना पर रिएक्ट
कंगना के या अंदाज भूमि को पसंद आया है उन्होंने कंगना को शुक्रिया बोला है. भूमि ने ट्वीट किया, "मुश्किल समय में इस तारीफ ने मेरा दिन बना दिया. इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि कोरोना के चलते हर कोई काफी परेशान है, ऐसे में ये छोटी सी तारीफ भी किसी का दिन बना सकती है और मूड कर सकती है बेहतर."
वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनेकर करण जौहर के की आने वाली फिल्म 'तख्त' में काम करने वाली हैं. वहीं कंगना रनौत जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नजर आने वाली हैं.