मुंबई: 'बाला' एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कहा है कि वह बॉलीवुड में कई बार भेदभाव का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि एक बार एक मेल को-स्टार को काम के लिए जितने पैसे दिए गए थे. उन्हें उसका सिर्फ 5 फीसदी मिला था जबकि दोनों का करियर ग्राफ सेम था. हालांकि, भूमि ने कहा कि बॉलीवुड में अब बदलाव आ रहा है.


भूमि पेडनेकर ने कहा कि सभी ने कभी न कभी भेदभाव का सामना किया है. उन्होंने कहा कि वह बचपन में थोड़ी मोटी थीं जिसे लेकर उन्हें चिढ़ाया जाता था. उन्होंने कहा कि हर चीज समस्या है- चाहे आप छोटे हाइट के हैं या आप बहुत लंबे हैं या आपके चेहरे का रंग डॉर्क है.


कुछ यूं मनाएंगे दीपिका और रणवीर अपनी पहली शादी की सालगिरह का जश्न


बता दें कि भूमि पेडनेकर की अभी आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ आई फिल्म 'बाला' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 4 दिनों के अंदर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'बाला' ने रिलीज के पहले दिन 10.15 करोड़, दूसरे दिन 15.73 करोड़ और तीसरे दिन 18.07 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


एबीपी न्यूज ने इस फिल्म को अपने रिव्यू में चार स्टार दिए हैं. अपने रिव्यू में एबीपी न्यूज ने लिखा, फिल्म में निर्माताओं की ओर से बड़े ही मजाकिया अंदाज में एक गंभीर संदेश देने की कोशिश की गई है...और वो इस कोशिश में काफी हद तक सफल होते भी दिखते हैं. बाला में आज की झूठी सोशल मीडिया की दुनिया को भी दिखाया गया है, जिसमें लोगों के लिए बाहरी दिखावा काफी मायने रखता है.


यह भी पढ़ें-


क्या असल जिंदगी में गंजे शख्स से शादी करेंगी यामी गौतम? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब


4 साल के बच्चे को गाली देने पर ट्रोल हुईं थी स्वरा, अब कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया