Thank You For Coming: 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर का रोल है बेहद खास, एक्ट्रेस ने बताया- फिल्म में क्या है स्पेशल
Bhumi Pednekar: जिन लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाली फिल्म देखने का शौक हैं उनके लिए खबर है कि जल्द ही एक कॉमेडी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' आ रही है, जिसमें कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.
![Thank You For Coming: 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर का रोल है बेहद खास, एक्ट्रेस ने बताया- फिल्म में क्या है स्पेशल bhumi pednekar starrer thank you for coming shehanaaz gill anil kapoor in the film Thank You For Coming: 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर का रोल है बेहद खास, एक्ट्रेस ने बताया- फिल्म में क्या है स्पेशल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/609553bd7fa4b906c8e151cdb9f3dc6b1691829152001618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thank You For Coming First Look: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में एक टॉपलेस लड़की दिखीं, लेकिन उसका चेहरा नजर नहीं आया है. पोस्टर पर ये भी लिखा था, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’. बस इस पोस्टर को देखकर हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर इस पोस्टर क्या मतलब है.
View this post on Instagram
बता दें कि थैंक्यू फॉर कमिंग के नाम से एक कॉमेडी फिल्म आ रही है, इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, अनिल कपूर और उनकी बेटी रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. फिल्म का एक दूसरा पोस्टर भी सामने आया है, जिसमें कई एक्ट्रेसेस हैं. इसमें भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी नजर आ रही हैं.
'थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर का रोल है बेहद खास
फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में अभिनेता अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी आपको हंसाते हुए दिखेंगे. फिल्म इसी साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. वहीं इस साल 'टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' देश को रिप्रेजेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया- फिल्म में क्या है स्पेशल
फिल्म के टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में जाने पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बताया कि थैंक यू फॉर कमिंग लड़कियों के जज्बे को बयां करने वाली फिल्म है, जो प्यार की तलाश में हैं और अपनी लाइफ से क्या चाहती हैं, इसका फैसला वो खुद करती हैं. इस फिल्म के जरिए हम लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि लड़कियों की अपनी खुद की लाइफ है और उनको अपनी जिंदगी में क्या करना हैं इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ वह खुद करने का अधिकार रखती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)