नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बेहद कम वक्त में सिनेमा की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी लगभग हर फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.भूमि ने हाल ही में 'सांड की आंख', 'बाला' और 'पति, पत्नी और वो' जैसी तीन सफल फिल्में दीं.


भूमि इस बात से बेहद खुश हैं और खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उनके काम को सराहा जा रहा है. अब परदे पर अपने काम को और ज्यादा निखारने के लिए भूमि पेडनेकर खुद के साथ ही मुकाबला करना चाहती हैं.


भूमि पेडनेकर ने कहा, "मेरे फिल्मी सफर की शुरुआत हाल ही में हुई है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं, क्योंकि इंडस्ट्री के कुछ नामचीन फिल्मकारों द्वारा मेरे काम को नोटिस किया गया है. मेरे निभाए किरदारों पर गौर फरमाया गया, जिसके चलते मैं रोमांचित हूं. एक कलाकार के तौर पर मेरी ख्वाहिश खुद को बेहतर बनाने की है. मैं अपने साथ मुकाबला करना चाहती हूं और हर आने वाली फिल्म के साथ और बेहतर करना चाहती हूं."



आपको बता दें कि भूमि ने पांच साल पहले साल 2015 में आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में भूमि ने एक मोटी लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नज़र आए थे. इसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में अहम रोल में नज़र आईं, जिससे उनका करियर को काफी बल मिला. अब वो बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें निर्देशक अपनी फिल्में में लेना चाहते हैं.


आने वाले समय में भूमि 'दुर्गावती', 'तख्त' और बधाई दो जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.