(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kismat Connection: दूसरों को कास्ट करते-करते खुद ही बन गईं हीरोईन, Dum Laga Ke Haisha से ऐसे चमकी Bhumi Pednekar की किस्मत
अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)फिल्मों में आने से पहले कास्टिंग डायरेक्टर थीं वो भी यशराज फिल्म्स में.
Bhumi Pednekar Debut in Bollywood: मायानगरी मुंबई का हिस्सा बनने की इच्छा हर किसी की होती है. ये जगह ही ऐसी है खासतौर से यहां की फिल्मी नगरिया. चकाचौंध और शोहरत से भरी. लिहाजा हर किसी को अपनी ओर खींचती है ये दुनिया. लेकिन कुछ एक किस्मतवाले ही होते हैं जो इस दुनिया को जी पाते हैं. उन्हीं कुछ खुशनसीबो में शामिल भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का नाम भी. जिन्हे किस्मत ने ऐसा मौका दिया कि वो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. लेकिन ये सब हुआ कैसे. किस्मत कनेक्शन में आज भूमि की कहानी आपको बताएंगे.
कास्टिंग डायरेक्टर थीं भूमि पेडनेकर
अगर आप नहीं जानते तो भूमि पेडनेकर फिल्मों (Bhumi Pednekar Movies)में आने से पहले कास्टिंग डायरेक्टर थीं वो भी यशराज फिल्म्स में. वो इस कैंप की फिल्मों के लिए कास्टिंग करती थीं. यानि फिल्म के अलग अलग किरदारों के ऑडिशन वगैरह. उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ काम किया और कई बड़ी फिल्मों की कास्टिंग की. लेकिन साल 2014 का आगाज भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की किस्मत बदलने के लिए हुआ था. इस साल दम लगा के हईशा पर काम शुरू हुआ जिसके लिए एक ऐसी लड़की की तलाश थी जिसका वजन ज्यादा हो.
100 लड़कियों का लिया गया था ऑडिशन
दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई लड़कियों ने हिस्सा लिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए 100 से ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन लिए गए थे लेकिन किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ. लिहाजा एक दिन तय किया गया कि भूमि ही इस रोल को क्यो ना करें. बस भूमि ने भी मन बनाया लेकिन समस्या थी वजन बढ़ाने की. जिसके लिए भूमि ने अपना खूब वजन बढ़ाया और ये रिस्क लिया लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो ये रिस्क सही साबित हुआ. इस फिल्म की कहानी, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को खूब पसंद किया गया. फिल्म जबरदस्त हिट रही और इसी के साथ हिट हो गई भूमि पेडनेकर भी. दम लगा के हईशा से इंडस्ट्री को एक जबरदस्त एक्ट्रेस मिली जो आज तक फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. किस्मत ने भूमि को कास्टिंग डायरेक्टर से हीरोईन बनने का मौका दिया.