नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को महज 34 साल की उम्र में अपने बांद्रा स्थित घर में सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद से ही उनके प्रशंसक और फिल्म जगत में इनके करीबी दोस्त सदमें में हैं. अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक कविता साझा की है. भूमि की यह कविता सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


अभिनेत्री भूमि ने इंस्टाग्राम पर कविता के साथ साथ यह भी बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत कुछ समय के लिए उनके अध्यापक बन गए थे. दरअसल भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'सोनचिरैया' में एक साथ काम किया था. जिसकी शूटिंग चंबल के बीहड़ों में हुई थी. भूमि का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत के पास उनकी दूरबीन भी थी. जिससे वह अक्सर चांद और तारों के बारे में बताया करते थे.





कविता में भूमि का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौराम जब वह मिले थे तो सुशांत ने कहा था कि वह उन्हें चांद की सैर पर लेकर जाएंगे. जिसे उस वक्त वह समझ नहीं पाई थी. वहीं आगे भूमि ने कहा कि कुछ दिनों बाद सुशांत अपनी दूरबीन के जरिए चांद पर ले गए और वापस लेकर आए.


भूमि ने सोशल मीडिया पर उन सभी नोट्स की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें सुशांत ने उन्हें अंतरिक्ष, विज्ञान और दर्शन की आकर्षक अवधारणाओं से परिचित कराया. उनके नोट्स में फिबोनाची अनुक्रम, न्यूट्रॉन सितारों, अराजकता सिद्धांत और बहुत कुछ का उल्लेख है. भूमि का कहना है कि चंबल के बीहड़ों में फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत ने सितारों और ग्रहों के बारे में उन्हें बहुत कुछ बताया था.





इससे पहले भी भूमि ने सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा 'रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त. शॉक्ड एंड हार्टब्रोकन. अभी भी इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. भूमि की यह पोस्ट काफी भावुक थी. उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 6 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.


यह भी पढ़ेंः


VIDEO: मूवी माफिया और नेपोकिड्स पर फिर भड़की कंगना रनौत, बोलीं- कतरा-कतरा कर सुशांत को तोड़ा, ये फंदा जब...


इंस्टाग्राम ने सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट में 'रिमेंबरिंग' जोड़ बनाया यादगार, जानिए क्या है इसका मतलब