Bhumika Chawla Unknown Facts: 21 अगस्त 1978 के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जन्मी भूमिका चावला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से बंपर कामयाबी हासिल की. वह पहले सलमान खान की 'गर्लफ्रेंड' बनीं, फिर सुशांत सिंह राजपूत की 'बहन' के रूप में नजर आईं, लेकिन इसके बाद भी वह करियर में खासा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको भूमिका चावला की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसे शुरू हुआ बॉलीवुड करियर
दिल्ली में पली-बढ़ी भूमिका ने साल 2003 के दौरान सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा. दरअसल, उन्होंने फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में सलमान खान की प्रेमिका का किरदार निभाकर भूमिका चावला ने हर किसी को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना लिया. यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले भूमिका ने म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में काम किया था. वहीं, एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने साउथ की फिल्मों से की थी.
परवान नहीं चढ़ पाया करियर
तेरे नाम के बाद भूमिका चावला ने रन, सिलसिले, दिल ने जिसे अपना कहा, दिल जो भी कहे आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया, लेकिन वह दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहीं. साल 2016 के दौरान फिल्म एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी में भूमिका ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन का किरदार निभाकर वाहवाही बटोरी. वहीं, हाल ही में वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आईं. अब भूमिका सिनेमा की दुनिया में छोटे-छोटे किरदार निभाती नजर आती हैं.
अपने ही टीचर पर हार बैठी थीं दिल
भूमिका चावला की निजी जिंदगी की बात करें तो साल 2007 के दौरान उन्होंने अपने योगा टीचर भारत ठाकुर से शादी रचाई. दरअसल, जब भूमिका ने फिल्मी दुनिया में कदम भी नहीं रखा था, उस वक्त से ही भारत ठाकुर ही भूमिका चावला के योगा टीचर थे. धीरे-धीरे दोनों करीब आते चले गए और करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 2007 में एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया. साल 2014 में भूमिका और भारत के घर खुशियों ने बेटे के रूप में दस्तक दी थीं.