'आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते'- सलमान खान के गुस्से पर भूमिका चावला ने कही थी ये बात
Bhumika Chawla On Salman Khan Anger: भूमिका फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान के साथ नजर आई थीं. भूमिका ने एक इंटरव्यू में सलमान के बारे में बात करते हुए बताया था कि वे किस तरह के इंसान हैं.
!['आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते'- सलमान खान के गुस्से पर भूमिका चावला ने कही थी ये बात bhumika chawla talks on salman khan anger actress said used to distribute money and gifts tere naam set 'आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते'- सलमान खान के गुस्से पर भूमिका चावला ने कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/ec83a4736c560e753cab7e01c49c8a7b1673532734610631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhumika Chawla On Salman Khan: 2003 की फिल्म 'तेरे नाम' तो आप सभी को याद होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला नजर आई थीं. भूमिका की यह पहली फिल्म थी और अपनी मासूमियत से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनका 'निर्जरा' का किरदार खूब पसंद किया गया था. भूमिका इस फिल्म से रातोंरात स्टार तो बन गईं, हालांकि इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई. भूमिका ने विज्ञापन और मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. चावला सरनेम होने की वजह से कई लोग उन्हें जूही चावला की रिश्तेदार भी समझते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने क्लियर किया था कि उनका जूही से कोई संबंध नहीं है.
सलमान को लेकर भूमिका ने कही थी ये बात
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उनके गुस्से की गाज बॉलीवुड के कई लोगों पर गिर भी चुकी है. ऐसे में सालों पहले भूमिका चावला ने सलमान खान के गुस्से पर बात की थी और बताया था कि असल जिंदगी में वे किस तरह के इंसान हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में भूमिका ने कहा था, "मुझे कभी यकीन नहीं था कि मुझे इतना बड़ी फिल्म डेब्यू के तौर पर मिलेगी. आज के दौर में डेब्यू फिल्म इतनी बड़ी मिलना मुश्किल है".
View this post on Instagram
वहीं सलमान खान के गुस्से पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, "वह बहुत ही शानदार शख्स हैं. हर इंसान में नेगेटिव और पॉजिटिव चीजें होती है. हर किसी का स्वभाव अलग होता है. सलमान भाई में भी ये सब होगा. हर समय आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते. वह काफी लोगों को सपोर्ट करते हैं. अगर कोई सेट पर गरीब इंसान आ जाता था तो वह 1000 रुपये दे देते थे. कभी घड़ी तो किसी को साइकिल दे देते हैं".
योगा टीचर से हुआ प्यार
बात करें पर्सनल लाइफ की तो भूमिका चावला ने 2007 में अपने अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी की थी. शादी से पहले चार साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. योग क्लासेस के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. भूमिका और भरत ने नासिक में गुरुद्वारे में बड़े ही सिंपल तरीके से शादी की थी. साल 2014 में एक्ट्रेस एक बेटे की मां बनी थीं.
ये भी पढ़ें:
'भगावन बचाए इन्हें', राखी सावंत का 'निकाह' बना मजाक, आदिल पर तरस खा रहे है यूसर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)