Sonu Nigam-Bhushan Kumar Friendship: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और भूषण कुमार के बीच सारी कड़वाहट मिटाकर एक बार फिर दोस्ती हो गई है. सोनू निगम और भूषण कुमार के बीच 2020 में कड़वाहट आ गई है. अब लगता है दोनों ने पुराना सब भुलाकर एक बार फिर दोस्ती का हाथ मिला लिया है. ये दोस्ती पिछले साल ही हो गई थी. जब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आई थी. अब इस दोस्ती पर सोनू निगम ने रिएक्ट भी किया है.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में सोनू निगम का एक गाना चाहते थे. मगर फिल्म का म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया था. जिसके बाद भूषण कुमार ने पुराने गिले-शिकवे मिटाकर बात की और लाल सिंह चड्ढा में सोनू का गाना मैं की करां फिल्म में सोनू निगम ने गाया. 


शहजादा में भी गाया गाना
लाल सिंह चड्ढा के बाद शहजादा का टाइटल ट्रैक भी सोनू निगम ने गाया है. इस फिल्म को भूषण कुमार ने को-प्रोड्यूस और म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया था. दोनों फिल्मों में साथ काम करने के बाद सोनू और भूषण के बीच चीजें ठीक हो गई हैं. इतना ही नहीं भूषण कुमार की फिल्म आदिपुरुष का जय श्री राम गाना भी सोनू निगम ने गाया है.


सोनू ने किया रिएक्ट
जब सोनू निगम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. प्यार और शांति कायम रहनी चाहिए.


जब सोनू ने साधा था निशाना
बता दें साल 2020 में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भूषण कुमार को म्यूजिक माफिया कहा था. उन्होंने इतना तक कहा था कि भूषण कुमार ने गलत इंसान से पंगा ले लिया है. उन्होंने भूषण कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि आपको अबु सलेम और मॉडल अनुपमा कुवर याद होगी. जिन्होंने भूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. सोनू को रिप्लाई भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोलसा कुमार ने दिया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि सोनू के अंडरवर्ड से कनेक्शन हैं और उनका करियर उनके ससुर गुलशन कुमार ने बनाया था.


ये भी पढ़ें: 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर के उम्र के फासले पर Kangana Ranaut ने दिया जवाब, इरफान खान से बताया कनेक्शन