Bhushan Kumar Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई फैमिली हैं जो कई जेनरेशन से इंडस्ट्री में राज कर रही हैं. कपूर फैमिली से लेकर जौहर और खान फैमिली तक सभी ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और पीढ़ी दर पीढ़ी इसे आगे बढ़ाया. आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही एक फैमिली की जिन्होंने 10 हजार करोड़ की नेटवर्थ बनाई है. ये फैमिली है भूषण कुमार की, जो टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 


ऐसे कमाते हैं भूषण कुमार एंड फैमिली
Hurun India रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, भूषण कुमार की फैमिली की कंबाइंड नेटवर्थ 10,000 करोड़ है. कुमार फैमिली बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली में से एक है, जो टैग कभी कपूर और चोपड़ा के पास था. कुमार फैमिली की सबसे ज्यादा इनकम सक्सेसफुल कंपनी टी-सीरीज से आती है, जो कि फिल्म प्रोडेक्शन और म्यूजिक देखती है. टी सीरीज का दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल है. फैमिली में दिव्या खोसला (भूषण की पत्नी) एक्ट्रेस-डायरेक्टर हैं. भूषण की बहन तुलसी कुमार सिंगर हैं और खुशहाली कुमार एक्ट्रेस हैं.






बता दें कि भूषण कुमार ने 1998 में अंकल कृष्णा कुमार के साथ टी-सीरीज का कंट्रोल अपने हाथ में लिया था. भूषण कुमार ने तुम बिन, भूल भुलैया, पटियाला हाउस, रेड्डी और लकी: नो टाइम फॉर लव जैसी सक्सेसफुल फिल्में बनाई हैं. 2001 में तुम बिन से उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया. उन्होंने नौटंकी साला, आशिकी 2, भूतनाथ रिटर्न्स, Creature 3D, भूल भुलैया सीरीज जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने मधुर भंडारकर, मिलन लूथरा, अनुराग बसु और मोहित सूरी जैसे डायरेक्टर्स संग काम किया है.


पर्सनल लाइफ में भूषण कुमार की शादी दिव्या खोसला के साथ हुई है. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं. मालूम हो कि 27 नवंबर को भूषण कुमार अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.


ये भी पढ़ें- आधी रात अपनी Ex गर्लफ्रेंड संग ये हरकत करते थे अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद एक्टर ने खोला राज