Bhushan Kumar On Kartik Aaryan Fees: टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने 150 करोड़ रुपये के पार कमाई की और इसका आंकड़ा आए दिन बढ़ता जा रहा है. फिल्म की सक्सेस के बाद मीडिया में खबरें आ रही थीं कि, कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है. कहा जा रहा था कि, फिल्म की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस 35 से 40 करोड़ रुपये कर ली है. इस बारे में अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने बात की है.


कार्तिक आर्यन की फीस बढ़ाने पर बोले भूषण कुमार


भूषण कुमार ने ‘पिंकविला’ संग बातचीत में कार्तिक आर्यन के फीस बढ़ाने जाने के बारे में बात करते हुए कहा कि, ऐसे कई अभिनेता हैं, जो फीस बढ़ाते हैं, लेकिन आगे बढ़ने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने ये भी बताया कि, उन्होंने एक फिल्म में खूब पैसा लगाया था और वह सुपरहिट भी साबित हुई थी, लेकिन उन्होंने उस फिल्म में पैसे कमाने की जगह गंवाए थे. फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा, “सिर्फ एक सफल फिल्म देने के बाद अभिनेता अपनी फीस में वृद्धि करते हैं. हालांकि, लंबे समय तक ऐसा करना सही नहीं है. जब भी कोई एक्टर अनुचित रूप से अपनी फीस बढ़ाता है, तो उसे आगे चलकर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मेरी एक फिल्म है, जिसे सुपरहिट कहा गया, लेकिन वास्तव में मैंने उसमें पैंसे गंवाए हैं.”


‘शहजादा’ में कार्तिक भी लगा रहे पैसा!


भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन की तारीफ की और बताया कि, वह आर्थिक रूप से उनके साथ खड़े रहे. फिल्म निर्माता ने कहा, “हर फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाए, जरूरी नहीं है. हमारी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ ने सिर्फ 92 करोड़ रुपये कमाए थे, जो सुपरहिट रही थी. भूल भुलैया 2 ने 150 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन अगर ये 80-90 करोड़ रुपये भी कमाती, तो भी हम खुश होते. हम चाहते हैं कि, हमारी अगली फिल्म ‘शहजादा’ अच्छी कमाई करे. हालांकि, इसमें कोई बेंचमार्क नहीं है, क्योंकि इसका फाइनेंस अलग है. मैं कार्तिक को सलाम करता हूं, जिन्होंने आर्थिक रूप से हमारी मदद की.”


यह भी पढ़ें


पिता किशोर कुमार की चार शादी और मां से तलाक पर बेटे अमित कुमार का आया बयान, जानें क्या कहा है?


Film On Patriotism: 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', आज़ादी के परवाने की बेमिसाल कहानी