कबीर खान की फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ भौकाल दिखाएंगे भुवन अरोड़ा, ये है अपडेट
Bhuvan Arora: शाहिद कपूर के साथ 'फर्जी' में अपना कमाल दिखाने के बाद अब भुवन अरोड़ा ने कबीर खान की अगली मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ भौकाल दिखाने के लिए अपनी कमर को कस लिया है.
Kabir Khan Next Movie: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में कबीर खान बहुत ही बेहतरीन डायरेक्टर हैं. कबीर खान 'बंजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)', 'एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)' और '83' जैसी मूवीज को डायरेक्ट कर चुके हैं. कबीर खान (Kabir Khan) अब अपनी नेक्स्ट मूवी की तैयारी में लगे हैं. डायरेक्टर (Director) की अगली फिल्म में भुवन अरोड़ा (Bhuvan Arora) अपने काम का जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं.
कार्तिक आर्यन के साथ करेंगे काम
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'फर्जी' में भुवन अरोड़ा के काम को काफी पसंद किया गया है. शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद अब भुवन अरोड़ा बहुत जल्द कबीर खान की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ काम करने को पूरी तरह से तैयार हैं. 'फर्जी' के बाद कबीर खान की नज़र भुवन अरोड़ा पर पड़ी. इसी के बाद उन्होंने भुवन को अपनी फिल्म में लेने का इरादा किया.
भुवन अरोड़ा की खुशी
अपनी अपकमिंग मूवी की खुशी को शेयर करते हुए भुवन अरोड़ा ने कहा, 'मैं कबीर सर के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड और खुश हूं. मैंने हमेशा उनकी फिल्मों और उनके द्वारा बताई जाने वाली स्टोरीज के सेलेक्शन को पसंद करने के साथ तारीफ भी की है.'
भुवन अरोड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, 'यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण फिल्म है, जिसके लिए बहुत सारी तैयारी की जरूरत है. यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर बेस होगी, जिसमें लाइफ से भी बड़ा कैनवास देखने को मिलने वाला है. इस मूवी में मुझे एक नए रोल में देखा जाएगा, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है.
फिल्म के बारे में
कबीर खान (Kabir Khan) के द्वारा डायरेक्ट की अपकमिंग मूवी (Upcoming Movie) को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. साजिद इससे पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)' भी प्रोड्यूस कर चुके हैं.
'पठान' और 'द केरला स्टोरी' से ज्यादा Imdb की रेटिंग ले गईं 2023 की ये मूवीज, देखें लिस्ट