एनबीए मैच में राष्ट्रगान गाएंगे भुवन बाम, पहली बार देश में हो रहे हैं एनबीए गेम
देश में पहली बार होने जा रहे एनबीए गेम में यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम भारत का राष्ट्र गान गाएंगे. ऐसे में खुद को सम्मानित महसूस कर रहे भुवन ने खुशी जाहि की है.
देश में पहली बार होने जा रहे एनबीए गेम में यूट्यूब सेंसेशन भुवन बाम भारत का राष्ट्र गान गाएंगे. इस मौके को पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे भुवन ने कहा, "भारत में पहले एनबीए पर राष्ट्र गान गाना, वह भी तब, जब गेम में पहली बार इसे गाया जाएगा, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा पल है. अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के सामने हमारे राष्ट्र की महिमा को गाने का यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हूं."
भुवन ने यह भी कहा, "इसके बारे में सोचकर भी मेरे रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं, यह वाकई में बेहद रोमांचक है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी जगहों में देश का प्रतिनिधित्व करने का और मौका मिले जहां अब तक किसी भी भारतीय को ऐसा करने का अवसर नहीं मिला हो."
Tomorrow’s a big day for me. I’ll be singing the National Anthem at the first ever NBA games happening in Mumbai. This will be the first time the Indian national anthem is being sung at the games. Excited and filled with joy Jai Hind 🇮🇳🥰@NBAIndia #NBAIndiaGames
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) October 3, 2019
एनबीए गेम्स की शुरुआत शुक्रवार से मुंबई में होगी. पहला मैच सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच होगा.
आपको बता दें कि भुवन बाम देश के मशहूर कॉमेडिन है. यूट्यूब पर अपनी वीडियो से मशहूर हुए भुवन अपने वीडियोज में सभी किरदार खुद ही निभाते हैं. इसी से भुवन रकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
सास, बहू और साजिश: देखिए टीवी की दुनिया की मनोरंजक खबरें