अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) काम में जितना बिज़ी रहते हैं उतना ही एक्टिव वो सोशल मीडिया पर नज़र आते हैं. अक्सर वो इंस्टाग्राम व ट्विटर पर अपने दिल के जज्बात फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने ऐसी एक पोस्ट शेयर की है जिसकी तस्वीर से ज्यादा उसका कैप्शन चर्चाओं में है. 


दरअसल, इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ कैटरीना कैफ भी नज़र आ रही हैं. और कैटरीना पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक में हैं. हैवी लहंगे के साथ हैवी ज्वैलरी में वो कहर ढा रही हैं. वही अमिताभ शेरवानी में सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. यही फोटो बिग बी ने शेयर की है और इसके साथ मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. अमिताभ ने लिखा - 'अचानक हमें एक तस्वीर मिल गयी है, ढूँढा नहीं हमने, पन्ना पलटते मिल गयी है; सोचा, देवी जी गहनों में अच्छी लग रही हैं , नीचे बैठे मान्यवर, हमी हैं , हमी हैं.  






फोटो शेयर होते ही हुई वायरल


अमिताभ बच्चन ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया तो इसे वायरल होते भी देर ना लगी. इस फोटों पर 6 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं. 


ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे बिग बी


अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंंट की बात करें तो फिलहाल वो कौन बनेगा करोड़पति शो में बिज़ी हैं तो वहीं इसके अलावा वो अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आएंगे. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट व रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ये एक बिग बजट मूवी है. जो कि तीन पार्ट में बनाई जाएगी. इसके अलावा वो झुंड व चेहरे में भी दिखेंगे. वहीं बात करें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की तो अभिनेत्री सूर्यवंशी फिल्म में नज़र आएंगी. फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है लेकिन कोरोना काल में अभी इसे रिलीज़ नहीं किया गया है.  


कोरोना को भी हरा चुके हैं अमिताभ 


3 महीने पहले अमिताभ बच्चन कोरोना को भी हरा चुके हैं. बिग बी के पूरे परिवार को कोरोना हुआ था. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या व आराध्या सभी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.