बॉक्स ऑफिस पर विद्या की 'तुम्हारी सुलू' से होगी बिग बी की '102 नॉट आउट' की टक्कर
![बॉक्स ऑफिस पर विद्या की 'तुम्हारी सुलू' से होगी बिग बी की '102 नॉट आउट' की टक्कर Big B Vs Vidya Balan 102 Not Out To Clash With Tumhari Sulu बॉक्स ऑफिस पर विद्या की 'तुम्हारी सुलू' से होगी बिग बी की '102 नॉट आउट' की टक्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/07162509/amitabh-rishi-759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन और अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म '102 नॉट आउट' एक दिसंबर को रिलीज होगी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'तुम्हारी सुलू' से होगी. उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म में अमिताभ 102 वर्षीय पिता और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय पुत्र की भूमिका में हैं.
बयान के मुताबिक, निर्माताओं ने जुलाई तक शूटिंग पूरी करने का फैसला किया है.
फिल्म '102 नॉट आउट' लेखक-निर्देशक सौम्या जोशी के इसी नाम के सफल गुजराती नाटक पर आधारित है. यह पिता-पुत्र की खूबसूरत कहानी है और फिल्म में दोनों कुछ गुजराती संवाद बोलते दिखेंगे.
अमिताभ और ऋषि दो दशक बाद साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 'अमर अकबर एंथोनी', 'नसीब' और 'कभी कभी' जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)