Article 370: मोदी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया. इसके तहत जम्मू और कश्मीर को जो विशेषाधिकार मिले थे उसे आज खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से अलग करके लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला भी हुआ. पाकिस्तान में कश्मीर के हालात को लेकर नाराजगी है. पाकिस्तानी एक्टर्स लगातार सोशल मीडिया पर कश्मीर की स्थिति को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जहां वीना मलिक ने मोदी सरकार के फैसले को शर्मनाक बताया है तो वहीं माहिरा खान और मावरा हुसैन ने कश्मीर के हालात पर चिंता जताई है.


Article 370: कोई खुश है तो कोई नाराज, जानिए सरकार के फैसले पर बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन


फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान के साथ काम करने वाली अभिनेत्री माहिरा खान भी इस फैसले से काफी खफा दिख रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर आज लिखा, ''क्या हम पूरी तरह उन चीजों को ब्लॉक कर देंगे जिन पर हम बात नहीं करना चाहते? यह रेत पर खींची गई रेखाओं से परे है, इसमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है! जन्नत जल रही है और हम चुपचाप रो रहे हैं.'' #Istandwithkashmir #kashmirbleeds


वहीं बिग बॉस फेम वीना मलिक काफी गुस्से में हैं. उन्होंने एक के बाद एक इस मुद्दे को लेकर कई सारे ट्वीट किए हैं. वीना ने लिखा है, ''शर्मनाक!!! भारत धारा 370 को कैसे रद्द कर सकता है? कश्मीर अभी भी एक विवादित क्षेत्र है!!! आगे उन्होंने लिखा, ''कश्मीर में जबरदस्ती एक मिलियन फोर्स लगाकर कर्फ्यू जैसी स्थिति बनाई गई. इससे पता चलता है कि कश्मीर से जबरदस्ती बंद किया जा रहा है और अनुच्छेद 370 हटाया जा रहा है. इस बीच यूएन कोउनकी भूमिका याद दिलानी चाहिए.''





इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, ''UNHRC कहाँ है? यह अमानवीय है #कश्मीर. क्या हम ऐसे अंधेरे युग में जी रहे हैं? जिन अधिकारों और नियमों के बारे में हम किताबों में पढ़ते हैं, क्या उनका कोई मतलब है?''





सास बहू और साजिश के फुल एपिसोड में देखें टीवी की दुनिया की तमाम खबरें | 05.08.2019