Aamir Khan vs Akshay Kumar: बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला, 'रक्षाबंधन' से इस दिन भिड़ेगी 'लाल सिंह चड्ढा'
Raksha Bandhan Vs Laal Singh Chaddha: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इसी दिन आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

Akshay Kumar 'Raksha Bandhan' Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हर साल मल्टीपल फिल्म रिलीज के लिए जाने जाते हैं. इस साल भी उनकी कई फिल्मे रिलीज हुईं और होने जा रही हैं. हाल ही में वो फिल्म 'पृथ्वीराज' में वो नजर आए थे जिसमें मानुषी छिुल्लर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिली थी. वहीं उनकी अगली फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) की भी रिलीज डेट सामने आ गई है. अक्षय (Akshay Kuamr) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करने के साथ अपनी आगामी फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) की रिलीज डेट का ऐलान किया है.
अक्षय कुमार ने 'रक्षा बंधन' की रिलीज डेट का किया ऐलान:
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी के लिए बंधन के शुद्धतम रूप की एक कहानी ला रहा हूं जो आपको आपकी कहानी की याद दिलाएगा! रक्षाबंधन, 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करने के साथ फैंस के प्यारे कमेंट आने शुरू हो गए हैं. एक फैन ने लिखा, 'मैं आपकी सभी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित रहता हूं. इस फिल्म को लेकर भी हूं. ट्रेलर और पोस्टर का बेसब्री से इंतजार है. #रक्षाबंधन' एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'आनंद एल राय एक कम्पलीट फैमिली ड्रामा फिल्म बनाते हैं. उम्मीद है कि ये भावनात्मक और बेहतरीन संगीत के साथ एक अच्छी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म होगी.'
आनंद एल राय (Anand L Rai) के निर्देशन में बन रही ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी. अक्षय के साथ भूमि की जोड़ी पहले भी सिल्वरस्क्रीन पर देखी जा चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर होगा 'रक्षा बंधन' और लाल सिंह चड्ढा का मुकाबला:
इसी दिन आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. यश स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF 2) से क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया था. ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं.
ये भी पढ़ें:
Entertainment News Live: सोनम कपूर की हुई गोद भराई, शाहरुख खान की एआर रहमान के साथ तस्वीर हुई वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

