मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया है कि वह क्यों सिर्फ नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि "मैं नए निर्देशकों के साथ काम करता हूं, क्योंकि बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं."


अक्षय का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जब उनकी इस अपकमिंग फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने कहा है कि अक्षय एक ऐसे स्टार हैं, जो कई डेब्यू करने वाले निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं.


अक्षय ने आगे कहा, "जब बड़े लोग आपको अपनी फिल्म में नहीं लेते हैं, तो आपको अपने सफर की शुरुआत खुद करनी पड़ती है. अगर आपको किसी बड़े पब्लिकेशन में काम नहीं मिलता है, तो आप किसी छोटे में काम करेंगे और वहां से आप छलांग लगाते हैं. आप महज यह सोचकर घर नहीं बैठ सकते कि मुझमें पर्याप्त योग्यता होने के बावजूद लोग मुझे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं लेते हैं."


अक्षय ने ये भी कहा कि बड़े फिल्मकार भले ही उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस कर लेते हैं, लेकिन इनका निर्देशन नहीं करते हैं.






अक्षय ने कहा, "मुझे निर्देशित करने के लिए अभी भी मेरे पास बड़े निर्देशक नहीं हैं. वे मेरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन नहीं कर रहे हैं. मिस्टर करण जौहर यहां हैं, आपको उनसे पूछना चाहिए. आपको आदि चोपड़ा से भी ये पूछना चाहिए."


नवागंतुक निर्देशकों संग अपने काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए अक्षय ने कहा, "राज (मेहता, 'गुड न्यूज' के निर्देशक) मेरे 21वें नए निर्देशक हैं. मेरा भी ये मानना है कि अच्छा काम करने की उनकी लालसा कई पुराने निर्देशकों से कहीं ज्यादा है. उनके लिए ये करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि वो ऐसा सोचते हैं कि अगर उनकी फिल्म नहीं चली तो वो कहीं के नहीं रहेंगे."


अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज़’ में उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नज़र आएंगी. फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


ये भी पढ़ें:


फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर ने कराया क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट, सामने आई ऐसी तस्वीरें


Song: 'गुड न्यूज' का नया सॉन्ग 'सौदा खरा खरा' लॉन्च, अक्षय कुमार का नागिन डांस है इसकी यूएसपी 


'गुड न्यूज' के विरोध पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- फिल्मों को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए 


मनाली में रणबीर-आलिया के साथ शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन, फैंस बोले- अपना ध्यान रखें सर 


दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा- श्रीदेवी से आखिरी बार इस परेशानी के बारे में हुई थी बात