(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mistake In Shamshera: रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा में यूजर्स ने ढूंढ निकाली ये बड़ी गलती, लोग बोले- एक गुड़िया ही खरीद लेते
Mistake In Ranbir Kapoor Film Shamshera: सिनेमाघरों के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) ओटीटी पर रिलीज हुई है, लेकिन यहां फिल्म में लोगों ने एक बडी गलती पकड़ ली.
Ranbir Kapoor film Shamshera Mistake: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay dutt) स्टैरर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि दर्शकों पर ये अपना जादू चलाने में नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. थिएटर में आने के एक महिने बाद ही शमशेरा को 19 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज कर दिया. हालांकि यहां लोगों ने फिल्म में एक बड़ी गलती पकड़ ली और अब सोशल मीडिया पर फिल्म के एक सीन का छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल हो वीडियो में
जो वीडियो में वायरल हो रहा है वो फिल्म के लास्ट सीन का है, जहां पर एकट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को गोद में बच्चा लिए लड़ते हुए देख जाता है. फिल्म के इस सीन में लोगों ने ये गलती पकड़ी की वाणी के हाथ में कोई बच्चा नहीं बल्कि सिर्फ कपड़ा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी के साथ वायरल है और लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Let's just assume that there is a baby 👶#Shamshera #IseewhatIcant pic.twitter.com/4bS0KbV6dY
— Guman Singh Rathore (@GumaanSingh) August 20, 2022
जानिए लोगों के रिएक्शन
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘मान लीजिए बच्चा है.’ तो वहीं दूसरे यूजर ने मेकर्स को गुड़िया खरीदने की सलाह दी. साथ ही एक यूजर्स ने लिखा- ‘मालूम है ऐसे सीन में असली बच्चा नहीं रखे सकते हैं, लेकिन एडिटिंग में तो इसको सही कर देते.’ बहरहाल, इस तरह की प्रतिक्रिया वीडियो पर लगातार सामने आ रही है.
बॉक्स ऑफिस पर हुई सिर्फ इतनी कमाई
रिलीज से पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) का काफी बज़ बना हुआ था, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 150 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 43 करोड़ की ही कमाई कर पाई.
यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू की फिल्म Dobaaraa बॉक्स ऑफिस पर हुई धाराशायी, फर्स्ट मंडे पर कर पाई सिर्फ इतनी ही कमाई
अगर बॉक्स ऑफिस पर Liger फ्लॉप हुई तो...? साउथ स्टार Vijay Deverakonda ने दिया ये जवाब