नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामला रोज सुलझने की बजाय उलझता ही चला जा रहा है. इस बीच कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का अपने परिवार के साथ संबंध ठीक नहीं था. सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ अपने एक बहन के नजदीक थे. सुशांत अपने पिता के फोन पर मैसेजेस का जवाब देता था.
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के जीजा ओपी सिंह ना सुशांत को पसंद करते थे और ना ही सुशांत अपने जीजा ओपी सिंह को पसंद करते थे. जब अंकिता लोखंडे, सुशांत के जीवन में थीं, तब ओपी सिंह को अंकिता से भी दिक्कत थी. उनको लगता था कि लड़की की वजह से सुशांत परिवार वालों पर ध्यान नहीं देता है.
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब ओपी सिंह अपनी पत्नी (सुशांत की बहन के साथ) मुंबई (फरवरी 2020) आए थे तब तत्कालीन DCP परमजीत दहिया के कहने पर बांद्रा पुलिस के SHO ने सुशांत से अपने जीजा से मिलने को कहा. तब भी सुशांत ने महज 3 दिन में एक बार अपनी बहन और जीजा से मुलाकात की थी. यानी सुशांत की बहन और जीजा को सुशांत से मिलने के लिए बांद्रा पुलिस को माध्यम बनाना पड़ा.
सुशांत के चंडीगढ़ साथ चलने के लिए उसकी दीदी और जीजा ने बहुत दबाव बनाया था, फ्लाइट टिकट भी बुक कर लिया गया था, लेकिन बाद में सुशांत ने खुद टिकट कैंसिल कर दिया. सुशांत ने कहा कि वह अपनी गाड़ी से आएगा और 1 महीने तक साथ में रहेगा. सुशांत मुंबई से महज 1 दिन के लिए चंडीगढ़ उनके पास गया था, लेकिन एक ही दिन में वह वापस लौट आया.
मुंबई पुलिस 3 दिन में स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा कराएगी. सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभी तक किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है. मुंबई पुलिस की जांच अभी भी चल रही है.
यह भी पढ़ें.
'सदियों के संघर्ष के बाद ये दिन आया, इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा'- Baba Ramdev | Bhoomi Pujan
पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाए थे जतिन किशोर, इस साल बने हैं सेकंड टॉपर