BIG FILMS OF 2019: रणवीर, सलमान से लेकर कंगना रनौत तक की ये बड़ी फिल्में इस साल होंगी रिलीज
BIG FILMS OF 2019:साल 2018 में बड़े स्टार्स का जलवा भले ही न चला हो लेकिन फिल्म कंटेट के हिसाब से काफी बेहतर रहा और दर्शकों को ऐसी ही कुछ उम्मीदें उन्हें इस साल से भी होंगी. इस साल कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली है, जानिए पूरी डिटेल यहां
BIG FILMS OF 2019: साल 2018 में बॉलीवुड में छोटी-बड़ी कई फिल्में आईं. एक ओर 'स्त्री' और 'बधाई हो' जैसी कम बजट की फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा. वहीं 'रेस 3', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'जीरो' जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों ने काफी निराश किया. सबसे बड़ी बात ये रही कि 'खान तिकड़ी' को दर्शकों ने एक सिरे से नकार दिया.
साल 2018 में बड़े स्टार्स का जलवा भले ही न चला हो लेकिन फिल्म कंटेट के हिसाब से काफी बेहतर रहा और दर्शकों को ऐसी ही कुछ उम्मीदें उन्हें इस साल से भी होंगी. हमारे पास इस साल रिलीज होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की ऐसी लिस्ट है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि इस साल बॉलीवुड में बहुत कुछ अच्छा देखने को मिलेगा..
Manikarnika - The Queen of Jhansi
कंगना की मचअवटेड फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' इसी साल 25 जनवरी का रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से कंगना रनौत निर्देशन में भी कदम रखने जा रही हैं क्योंकि उन्होंने भले ही पूरी फिल्म निर्देशित न की हो लेकिन फिल्म के एक बड़े हिस्से का निर्देशन किया है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है.
Super 30
लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब ऋतिक रोशन इस साल सुपर-30 से वापसी करेंगे. इससे पहले ऋतिक साल 2017 में आई फिल्म काबिल में नजर आए थे. ऋतिक की 'सुपर-30' बिहार में चलने वाली आनंद कुमार की कोचिंग सेंटर पर बेस्ड फिल्म है. बिहार की इस कोचिंग से हर साल देश के सबसे बड़े संस्थान आईआईटी में आधे से ज्याद बच्चों का सेलेक्शन होता है. पहले ये फिल्म कंगना की मणिकर्णिका के साथ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई. अब इस फिल्म को 1 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga
बड़े पर्दे पर सोनम कपूर और अनिल कपूर पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों की ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म अभी से अपनी कहानी और कंटेंट को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया है. ट्रेलर देखने से ये साफ समझ में आ जाता है कि फिल्म की कहानी लेसबियन रिलेशन्स पर आधारित है. इस फिल्म में राजकुमार राव और सोनम कपूर एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में अनिल कपूर और जूही चावला भी हैं. 1 फरवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन शेली चोपड़ा ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा हैं.Gully Boy
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार 'गली ब्वॉय' में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. जोया अख्तर बॉलीवुड की उन निर्देशकों में से हैं जिनकी फिल्में क्रिटिक्स का दिल भी जीतती हैं और साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल करती हैं. रणवीर-आलिया की ये फिल्म इस साल वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को रिलीज की जाएगी.
Mental Hai Kya
मणिकर्णिका के बाद कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या भी इसी साल रिलीज होने वाली है. फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन तेलुगु फिल्मों के फेमस डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. फिल्म इसी साल 29 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म का टीजर तो अभी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं जिन्हें देखने के बाद फिल्म को लेकर लोगों में दिलचस्पी काफी बढ़ गई है.
Kalank
इस साल की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में 'कलंक' भी शामिल है. फिल्म अपनी स्टारकास्ट को लेकर पहले से ही सुर्खियों में है. इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित करीब 21 साल बाद साथ में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक वर्मन हैं, जिन्होंने '2 स्टेट्स' जैसी हिट फिल्म दी है.
Student of the Year 2
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म के सुपरहिट होने के बाद ही करन जौहर ने कह दिया था कि वो इसका सिक्वल भी बनाएंगे और वो अपना वादा पूरा भी कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' इस साल 23 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय हैं और इसके डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा हैं. पिछले साल सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था इस साल चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
Bharat
साल 2018 में भले ही सलमान खान की 'रेस 3' दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई लेकिन वो इस रिलीज होने वाली फिल्म 'भारत' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'भारत' इस साल जुलाई में रिलीज होगी. खास बात ये है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इस जोड़ी को लेकर फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं साथ ही ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अब तक हमेशा हिट साबित हुई है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं जिन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाना जाता है.
Mission Magal
'मिशन मंगल' साल 2019 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है क्योंकि ये भारत के 'मंगलयान' पर बनी है. देशभक्ति से भरी हुई इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, विद्या बालन और ताप्सी पन्नु हैं. 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं.
Brahmastra -1
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे. ये करन जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी लिखने में डायरेक्टर अयान मुखर्जी को 6 साल लग गए. इसलिए इस फिल्म को एक नहीं बल्कि दो पार्ट्स में बनाया और रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कुछ साफतौर पर नहीं कहा गया है.