मुंबई: बिग बॉस सीजन 14 के आखिरी दिखाये गये एपिसोड में घर की सदस्य अर्शी खान और रूबिना के बीच बेहद गंदा झगड़ा होते हुए दिखाई दिया. अर्शी ने अपने शब्दों पर कायम ना रखते हुए रूबिना को लेकर काफी उल्टा-सीधा बोल दिया. वहीं, अगले एपिसोड के प्रोमो में भी दोनों के बीच लड़ाई होते हुए दिख रही है.
दरअसल, शो में पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि अर्शी और रूबीना की आपस में बिल्कुल नहीं बन रही है. एक ओर रूबीना अर्शी को चिढ़ाने के लिये नये-नये तरीके ढूंढ रही हैं. वहीं, अर्शी का रिएक्शन समझ से परे जा रहा है. अगले एपिसोड के प्रोमो में दिख रहा है कि कैसे अर्शी रूबीना का मुंह तोड़ने की बात कर रही हैं.
दोनों एक दूसरे को गलत शब्दों का इस्तेमाल कर नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका जाहिर तौर पर वीकेंड का वार में सलमान से जरूर जवाब मिलेगा. सलमान खान ने पिछले हफ्ते के वीकेंड का वार में साफ कर दिया था कि कोई किसी को लेकर निजी तौर पर टिप्पणी नहीं करेगा. बॉडी शेमिंग नहीं करेगा. कटेस्टेंट का इस तरह के व्यवहार पर सलमान ने बेहद गुस्सा जाहिर किया था. जिसका असर घर के अंदर बैठे सदस्यों पर बिल्कुल होते हुए नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें.
कंगना से बोले शशि थरुर- मैं चाहता हूं हर भारतीय महिला आपकी तरह सशक्त हो
सलमान खान की फिल्म राधे में दिशा निभाएंगी जैकी श्रॉफ की छोटी बहन का रोल, हुआ खुलासा