Bigg Boss 14: देवोलीना ने खोया आपा, निक्की तंबोली को कान के नीचे 2 थप्पड़ लगाने की दी धमकी
बिग बॉस सीजन 14 में बुधवार के एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्य और निक्की तंबोली के बीच गंदा झगड़ा देखने को मिला. इस झगड़े में देवोलीना ने निक्की को 'नल्ली' कह दिया.
![Bigg Boss 14: देवोलीना ने खोया आपा, निक्की तंबोली को कान के नीचे 2 थप्पड़ लगाने की दी धमकी Bigg Boss 14 Devolina lost her temper threatened to slap Nikki Tamboli and says nalli Bigg Boss 14: देवोलीना ने खोया आपा, निक्की तंबोली को कान के नीचे 2 थप्पड़ लगाने की दी धमकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21135210/pjimage-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 हाउस में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर में बैठे कंटेस्टेंट अब अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं. बुधवार के एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्य और निक्की तंबोली के बीच गंदा झगड़ा देखने को मिला.
दरअसल, बिग बॉस के इस सीजन को शुरू हुए 2 महीने से अधिक का समय हो गया है. घर में बैठे कंटेस्टेंट अब एक दूसरे पर भद्दी-भद्दी टिप्पणी कर एक दूसरे को परेशान कर रहे हैं. एक ओर अभी हालही के एपिसोड में राहुल वैध समेत अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के बीच कड़ी बहस हो गई थी. वहीं, अब देवोलीना और निक्की के बीच भयंकर झगड़ा हो गया.
देवोलीना ने निक्की की परवरिश पर भी उठाया सवाल
ये सब तब शुरू हुआ जब निक्की ने देवोलिना पर मी टू को लेकर तंज कसा. जिसके बाद देवोलीना ने निक्की को 'नल्ली' कह दिया और उनकी परवरिश पर भी सवाल उठा दिया. इसके साथ ही देवोलीना ने निक्की को थप्पड़ मारने की भी बात की.
मामला दोनों के बीच इतना गर्मा गया कि घर के अन्य सदस्यों को दखलबाजी देते हुए दोनों को शांत कराना पड़ा. विकास गुप्ता ने दोनों की लड़ाई खत्म करने की कोशिश की लेकिन दोनों में एक दूसरे को लेकर काफी गुस्सा दिखा.
यह भी पढ़ें.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी आज, अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची CBI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)