Bigg Boss 14: एक हफ्ते और घर में रहेंगे सीनियर्स, नए खिलाड़ियों की भी होगी एंट्री
बिग बॉस सीजन 14 के दौरान कंटेस्टेंट की मदद के लिए तीन कंटेस्टेंट को 'तूफानी सीनियर्स' के नाम से इस सीजन शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि अब घर में उन्हें एक हफ्ते और रखा जा सकता है.
नई दिल्ली: बिग बॉस को टेलीविजन के बेहतरीन शो में गिना जाता रहा है. दर्शकों को इस शो में एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े लोगों की जिंदगी के बारे में जानने का मौका मिलता है, वहीं इसके साथ ही आए दिन शो में होने वाली बहस, लड़ाई-झगड़े और रोमांस का भी मजा दर्शक लेते रहते हैं. हालांकि बिग बॉस सीजन 13 का सफर काफी बेहतरीन रहा, इसलिए सीजन 14 की शुरुआत में सीजन 13 के तीन सीनियर्स को शो से जोड़ा गया. अब खबर आ रही है कि जल्द ही सीनियर्स घर से बाहर जाने वाले हैं.
दरअसल इस साल हो रहे बिग बॉस सीजन 14 के दौरान कंटेस्टेंट को शो की थीम और खेलने में मदद करने के लिए बीते सीजन से तीन कंटेस्टेंट को 'तूफानी सीनियर्स' के नाम से इस सीजन शामिल किया गया है.
फिलहाल ये सीनियर्स इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं. इन्हें आने वाले समय में घर से बाहर जाना है. शो के मेकर्स का कहना था कि इन सीनियर्स को अगले दो हफ्ते तक घर में रहना होगा. वहीं अब बताया जा रहा है कि मेकर्स ने सीनियर्स के लिए एक हफ्ते का समय और बढ़ा दिया है.
इंस्टाग्राम पर बिग बॉस से जुड़ी खास जानकारी साझा करने वाले पेज के अनुसार खबर मिल रही है कि शो के तीनों सीनियर्स के लिए अब एक हफ्ते का समय बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कुछ नए खिलाड़ियों का नाम लेते हुए बताया गया है कि यह 23 अक्टूबर को घर में एंट्री ले सकते हैं.
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अगर सीनियर्स का समय नहीं बढ़ाया जाता है और वह इस हफ्ते ही घर से बाहर जाते हैं तो यह नए खिलाड़ी 16 अक्टूबर को घर में एंट्री ले पाएंगे. शो में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों में नैना सिंह, सहजपाल और शार्दुल पंडित शामिल हैं. वहीं 'तूफानी सीनियर्स' के नाम से इस सीजन हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को शो में एंट्री मिली थी.
इसे भी पढ़ेंः रजनीकांत हो या फिर नागार्जुन...अपने से आधी उम्र की हीरोइनों के साथ खूब जमी इन साउथ स्टार्स की जोड़ी
धर्मेंद्र का फार्म हाउस अंदर से बेहद खूबसूरत है, दिया हुआ है अपने घर को रेट्रो लुक