Bigg Boss 15 Finale Date, Finalist, Winning Prize: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का खेल अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां कोई भी खिलाड़ी हारना नहीं चाहता बल्कि ट्रॉफी अपने नाम करना चाहता है. इस हफ्ते बिग बॉस 15 का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale) होगा और साथ ही हो जाएगा इस सीजन के विनर का ऐलान भी. लेकिन अगर आप शो के फाइलिस्ट, फिनाले डेट और विनर को मिलने वाले ईनाम को लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो हम आपके लिए लाए हैं पूरी जानकारी बिग बॉस के फिनाले से जुड़ी हुई.
कब है बिग बॉस 15 का फिनाले (Bigg Boss 15 Finale Date)
सबसे पहले आपको बताते हैं कि बिग बॉस 15 का फिनाले हैं कब? (When is Bigg Boss 15 Finale) बिग बॉस 15 का ये आखिरी हफ्ता है यानि इसी हफ्ते के वीकेंड पर बिग बॉस के विनर (Bigg Boss 15 Winner) का ऐलान हो जाएगा. 29 और 30 जनवरी यानि कि आने वाले शनिवार को रविवार को फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होंगे और विनर का ऐलान होगा रविवार यानि 30 जनवरी की रात. ये तो थी फिनाले की डेट लेकिन फिनाले की रेस में कौन कौन सा घरवाला शामिल है वो नाम भी आपको बता देते हैं.
ये हैं बिग बॉस 15 के फाइनलिस्ट (Bigg Boss 15 Finalist)
बिग बॉस (Bigg Boss) का खेल बेहद मुश्किल खेल है. इस घर में कोई स्ट्रैटर्जी काम नहीं आती और प्लानिंग धरी की धरी रह जाती है. इसलिए तो इस घर के फाइनलिस्ट में जगह बनाने वाले बाजीगर से कम नहीं होते. और इस सीजन के बाजीगरों में राखी सावंत (Rakhi Sawant), प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) का नाम शामिल है. यानि कुल सात कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 के फिनाले वीक (Bigg Boss 15 Finale Week) में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सातों कंटेस्टेंट में से कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. लेकिन जो भी वो खुशनसीब कंटेस्टेंट होगा उसे बिग बॉस क्या ईनाम देंगे वो भी आपको बता देते हैं.
बिग बॉस 15 का ईनाम (Bigg Boss 15 Prize Money)
इस बार के सीजन की खास बात यही है कि अब तक किसी को ये नहीं पता कि बिग बॉस 15 का विनर (Bigg Boss 15 Winner) कितनी धनराशि घर लेकर जाएगा. बिग बॉस 15 की ट्रॉफी (Bigg Boss 15 Trophy) उसे मिलेगी तो ये पक्का है लेकिन ट्रॉफी के साथ उन्हें कितना ईनाम मिलेगा ये फिलहाल किसी को नहीं पता.