Krushna Abhishek Govinda Fight: कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के सामने पति कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और मामा गोविंदा (Govinda) के झगड़े के बारे में भी कई बातें कहीं. दरअसल, जब कश्मीरा और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को लेकर बहस करने लग गईं तो सलमान ने उन्हें रोकते हुए कृष्णा अभिषेक को याद किया और बोले, कृष्णा-कृष्णा मैं तुम्हें सैल्यूट करता हूं मेरे भाई. सलमान की ये बातें सुनकर सब हंस पड़े.


इसके बाद कश्मीरा ने सलमान से कहा, सर आप कृष्णा की बात कर रहे हैं? अब जब आपने उनका नाम नाम लिया है तो मैं आपको एक बात बताती हूं. पिछले सीजन में मैं जब बिग बॉस के घर के अंदर गई थी तो कृष्णा ने मुझसे कहा था, कश्मीरा तुम घर के अंदर जा रही हो लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि तुम वहां किसी से लड़ो नहीं. ये हमारे सम्मान और परिवार की इज्जत का सवाल है. मैंने किसी से लड़ाई नहीं लड़ी और घर के अंदर कुछ नहीं किया.




इसके बाद कश्मीरा बोलीं, बाहर सबसे झगड़ा करके खुद बैठा था, ये क्या है सर? खुद झगड़ा किया, इससे, उससे, मामा से, मामी से और मुझसे कहता है झगड़ा नहीं करना? मैं अब उसकी कोई बात नहीं मानने वाली. कश्मीरा की ये बातें सुनकर सलमान हंस पड़े और कृष्णा का नाम लेकर बोले, क्या तुमने सुना कृष्णा? ये अब तुम्हारी नहीं सुनने वाली हैं. क्या ये तुम्हारी पहले सुनती थीं जो अब नहीं सुनने वाली हैं?   




आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक की गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से 2016 से अनबन चल रही है. दोनों परिवारों के बीच कश्मीरा के एक ट्वीट के बाद ही दरार आ गई थी. कश्मीरा ने अपने ट्वीट में इशारों में गोविंदा को शादी में पैसों के लिए नाचने वाला एक्टर कह दिया था, जिससे सुनीता भड़क गई थीं और फिर परिवार में जमकर झगड़ा हुआ था जो कि आज तक नहीं सुलझा है.  


Govinda Family Bahu: पति से 12 साल बड़ी हैं गोविंदा के घर की ये बहू, 50 की उम्र में शेयर की ऐसी तस्वीरें


इन टीवी एक्ट्रेसेस ने ज्यादा उम्र में की शादी, किसी ने 41 साल तो किसी ने 36 साल की उम्र में बसाया घर