Bigg Boss 15 Latest Update: 'बिग बॉस 15' के घर में हर दिन झगड़ा और बवाल देखने को मिलता है. बिग बॉस में देवोलीना(Devoleena Bhattacharjee) की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाज से शमिता(Shamita Shetty) के साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा रहा है. शमिता औऱ देवोलीना के बीच नफरत की चिंगारी ने दुश्मनी की आग का रूप ले लिया है. देवोलीना और शमिता शेट्टी के बीच बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में भयंकर झगड़ा देखने को मिलने वाला है. देवोलीना एक बार फिर से शमिता से भिड़ती हुई दिखाई देंगी. झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि शमिता शेट्टी चिल्लाते हुए बेहोश हो जाएंगी. करण कुंद्रा(Karan Kundraa) और तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) उनकी मदद करते हुए दिखेंगे.
बिग बॉस 15 का नया प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. बिग बॉस 15 के नए प्रोमो में शमिता शेट्टी और देवोलीना एक दूसरे से भिड़ती हुई दिख रही हैं. शमिता पर देवोलीना से भिड़ना भारी पड़ जाएगा और वह बेहोश हो जाएंगी. करण कुंद्रा इसके बाद बिग बॉस से मदद की गुहार लगाते हुए दिखाई देंगे.
बता दें कि बिग बॉस 15 में सभी घरवालों को लेटेस्ट टास्क दिया गया था जिसमें शमिता और देवोलीना को संचालक की भूमिका निभानी थी. टास्क के दौरान भी शमिता और देवोलीना में जमकर बहस हुई. दोनों को आपसी सहमति से फैसला लेना था लेकिन वह नहीं ले पाईं. टास्क के बाद भी दोनों में छत्तीस का आंकड़ा बना हुआ था. देवोलीना जबसे बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आई हैं. उन्होनें शमिता के कंधे पर अपना गेम खेलने की कोशिश की है. वीकेंड का वार एपिसोड में जब शमिता ने सलमान खान के सामने कहा था कि ये मेरे पीछे पड़ी हैं. जिसके बाद सलमान ने देवोलीना से कहा कि आप उनके पीछे क्यों हैं उनके कंधे पर से क्यों गेम खेलने की कोशिश कर रही हैं. आपको अपना गेम खुद खेलना चाहिए.
देवोलीना और शमिता शेट्टी में कई बार बहस देखने को मिल चुकी है. अब बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि क्या इन दोनों की दुश्मनी की आग शांत होती है या नहीं. शमिता शेट्टी की तबीयत संभलने के बाद वह गेम को कंटिन्यू रखने का फैसला करेंगी या नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर अलग से चर्चा हो रही है.