Bigg Boss 15: Bharti Singh ने उड़ाया Salman Khan को सांप के काटने का मजाक, Dharmendra बोले- वो सांप नहीं सपनी था
Bigg Boss 15: सलमान खान को उनके जन्मदिन से पहले एक सांप ने काट लिया था, जिसका कॉमेडियन भारती सिंह ने मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि वो सांप कलर्स वालों ने भेजा था.
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में इस वीकेंड नए साल का जश्न मनाने की खास तैयारियां की गई हैं. इस दौरान शो में कई सितारे मस्ती करते हुए नजर आएंगे. इनमें कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और अभिनेता धर्मेन्द्र (Dharmendra) का भी नाम शामिल हैं. सलमान खान (Salman Khan) के साथ ये दोनों खूब कॉमेडी करेंगे और घरवालों के साथ भी मजेदार बातें करते हुए नजर आएंगे. इस शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें भारती सिंह घरवालों को बताती हैं कि जन्मदिन से एक दिन पहले सलमान खान (Snake Bites Salman khan) को एक सांप ने काट लिया था. ये सुनकर सारे घरवाले चौंक जाते हैं. इसके बाद उ्न्होंने ये भी बताया कि अगर अब कभी उन्हें सांप ने काटा तो वो उसका इलाज कुछ इस अंदाज में करें.
बिग बॉस के इस प्रोमो में भारती सिंह (Bharti Singh In Bigg Boss 15) घरवालों से अपने ही मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि सलमान खान (Salman Khan Birthday) का जन्मदिन था, पहले उन्होंने केक काटा और फिर सांप ने इनको काट लिया. ये सुनते ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं. इसके बाद धर्मेन्द्र खुलासा करते हैं कि वो सांप नहीं बल्कि सपनी होगी. ये सुनकर सभी के चेहरे पर हंसी आ जाती हैं. इसके बाद भारती कहती हैं कि सर वो काटने नहीं आया था, उसे कलर्स वालों ने भेजा था. उनका नागिन शो आ रहा है तो उन्होंने नागिन को वहीं भेज दिया. इसके बाद भारती कहती हैं कि अब अगर आपको किसी सांप ने काटा को उसे अपने टॉवल डांस की तरह पकड़ना और डांस करने लगना. भारती की इस बात पर तो सलमान खान को भी हंसी आ जाती हैं.
दरअसल सलमान खान ने 27 दिसंबर को ही अपना 56वां जन्मदिन मनाया हैं. उनके जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें सांप ने काट लिया था, जिसके बाद रात करीब 3 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सलमान खान ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें सांप ने तीन बार काटा था. लेकिन फिर उन्होंने सांप के साथ दोस्ती कर ली और एक सेल्फी लेकर उसे जंगल में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-