Bigg Boss 15: लाइफ का सबसे बड़ा राज़ खोलकर रो पड़ीं Rakhi Sawant लेकिन रश्मि देसाई, उमर रियाज़ की नहीं रुकी हंसी!
Bigg Boss 15 Latest Updates: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के एक टास्क में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की बारी आई तो उन्होंने राखी सावंत (Rakhi Sawant) की लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट सबको बता दिया.
![Bigg Boss 15: लाइफ का सबसे बड़ा राज़ खोलकर रो पड़ीं Rakhi Sawant लेकिन रश्मि देसाई, उमर रियाज़ की नहीं रुकी हंसी! Bigg Boss 15: Rakhi Sawant cries heart out as reveals her secret; Rashami Desai, Umar laugh hard Bigg Boss 15: लाइफ का सबसे बड़ा राज़ खोलकर रो पड़ीं Rakhi Sawant लेकिन रश्मि देसाई, उमर रियाज़ की नहीं रुकी हंसी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/83cdaa3ab0bcb2c5f8aa00a813178cfd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Updates: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के शो में कंटेस्टेंटस को एक यूनिक टास्क दिया गया. इस टास्क में सभी कंटेस्टेंटस को कुछ सीक्रेट्स शेयर करने थे और अन्य हाउसमेट्स को इस सीक्रेट को सुनकर ये अंदाज़ा लगाना था कि ये किस कंटेस्टेंट का सीक्रेट है. टास्क में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की बारी आई तो उन्होंने राखी सावंत (Rakhi Sawant) की लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट सबको बताया.
राखी ने फिर ये सीक्रेट सबको बताते हुए कहा कि उनके पिता ने दो शादियां की थीं. राखी ने इस बात को नेशनल टेलीविजन पर सबके सामने लाने के लिए माफी भी मांगी और कहा, मुझे माफ़ करना मां, मुझे ये बात नहीं बतानी थी कभी, मां ने कहा था, ये राज़ जो है, उनके साथ ही जाएगा. जब पापा हार्ट अटैक से एक्सपायर होने वाले थे तब उन्होंने मुझे बताया था.
राखी ने इसके बाद घुटनों पर बैठकर हाथ जोड़कर एक बार फिर अपनी मां से माफी मांगी. राखी की ये बातें सुनने के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), अभिजीत बिच्कुले (Abhijeet Bichukale) और उमर रियाज़ (Umar Riaz) अपनी हंसी नहीं रोक पाए. चारों की हंसी नहीं रुक रही थी और रश्मि ने हंसते-हंसते निशांत से कहा कि अपनी हंसी पर तुम्हारा कंट्रोल नहीं है क्या.
इसके बाद बाद रश्मि बोलीं, हम जानते हैं कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन प्लीज हमें माफ़ कर दीजिएगा. वहीं, दूसरी ओर ये सीक्रेट साझा करने के दौरान राखी को अन्य कंटेस्टेंटस दिलासा देते हुए नजर आए और उनसे चिट उठाकर करण कुंद्रा का सीक्रेट पढ़ने के लिए कहा. करण ने बताया कि इन्स्टाग्राम पर उनका एक फेक अकाउंट है जिसके जरिए वो उन सेलिब्रिटीज पर नजर रखते हैं जिनपर उन्हें क्रश है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)