सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) टीवी पर शुरू हो गया है. शनिवार-रविवार को शो का शानदार तरीके से लॉन्चिंग की गई. इसी दौरान अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अपने शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे. दोनों ने कुछ मजेदार गेम खेले. इसी दौरान रणवीर सिंह सलमान से करीना (Kareena Kapoor) को लेकर एक ऐसा सवाल कर लिया जिसमें सलमान थोड़ा सा फंसे हुए नजर आए
रणवीर सिंह ने पहले दर्शकों को अपने शो की जानकारी दी और फिर सलमान खान के साथ खेल का एक राउंड भी खेला. उन्होंने सलमान से कुछ ट्रिकी सवाल किए. रणवीर ने सलमान खान की 'बजरंगी भाई जान' फिल्म की एक तस्वीर दिखाते हुए सवाल किया कि "इसमें बजरंगी भाईजान की प्रेमिका का नाम क्या है?" सलमान खान इस सवाल पर थोड़ा अटक गए.सलमान ने कहा कि "मुझे अपनी प्रेमिका का नाम याद नहीं है, तुम मुझे बजरंगी भाईजान की प्रेमिका का नाम याद दिला रहे हो।"
इस फिल्म में करीना कपूर ने उनकी गर्लफ्रेंड का रोल किया था. सलमान को जब इसका जवाब याद नहीं आ रहा था तो उन्होंने थोड़ा और याद करने की कोशिश की, और कहा कि "याद आया बजरंगी ने अपनी प्रेमिका मैडम जी को फोन किया था." जिसके बाद सलमान ने कैमरे की ओर रुख किया और करीना से माफी मांगी, "आई एम सॉरी करीना, कम से कम मुझे आपका नाम पता है." इसके बाद रणवीर ने उन्हें चार ऑप्शन दिए, तब कहीं जाकर सलमान इस सवाल का सही जवाब 'रसिका' दे पाए.
आपको बता दें कि बिग बॉस के बाद जल्द ही कलर्स पर रणवीर कपूर का भी शो शुरू होने जा रहा है. इस शो का नाम है द बिग पिक्चर, जिसका प्रीमियर 16 अक्टूबर को होगा. इस शो के जरिए रणवीर सिंह पहली बार छोटे पर्दे पर किसी शो को होस्ट करते दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: