Salman Khan Angry: बिग बॉस के घर में जहां बीते दिन न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए देखा गया तो वहीं साल के पहले दिन कंटेस्टेंट की हरकतों से गुस्साए सलमान खान (Salman Khan) सब की क्लास लगाते नजर आएंगे. जी हां कलर्स के इंस्टाग्राम (Instagram) पर आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड के कई प्रोमो शेयर किए गए हैं, जिसमें सलमान शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 


फिनाले वीक (Finale Week) के लगातार 3 टास्क कंटेस्टेंट द्वारा रद्द किए जा चुके हैं, जिसको देखते हुए बिग बॉस ने एक ऐसा खेल खेला जिसमें बीच हफ्ते में किसी एक घरवाले को अलविदा कहना पड़ेगा. मिड वीक एविक्शन (Mid Week Eviction) में कौन सा घरवाला बिग बॉस के घर को अलविदा कहता है ये तो देखने वाली बात होगी. लेकिन उससे पहले घर में चल रहे मेलोड्रामा को देख सलमान (Salman Khan) का पारा हाई हो चुका है.






जहां सलमान की बात पर बिचुकले (Abhijeet Bichukle) सुस्ताते दिखे तो वही शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) भी भाईजान से बहस करती नजर आईं . दोनों की इन हरकतों को देख सलमान अच्छे से इनकी फटकार लगाते है, अभिजीत को जहां चिल्लाकर लिविंग एरिया से निकल जाने को कहते हैं तो वहीं बार बार मना करने पर भी जब शमिता चुप नहीं होती तो उनकी अच्छे से क्लास लगा देते हैं. सलमान के ये गुस्से वाला रूप इस सीजन में कई दफा देखने को मिला है. कंटेस्टेंट के टस से मस न होने वाले ज़िद्दी हरकतों ने भाईजान को एंग्री मूड में ला दिया है.


तो वहीं आज की शाम में चार चांद लगाने धर्म पाजी (Dharmendra) शो का हिस्सा बनेंगे. सलमान खान के साथ धर्मेंद्र 90s के दौर की यादें ताजा करेंगे. दूसरी ओर लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) भी धर्मेंद्र के साथ मस्ती करती नजर आएंगी.

Mouni Roy Photos: समंदर किनारे ब्लैक ड्रेस में इठलाती-बलखाती नजर आईं मौनी रॉय, देखिए तस्वीरें


Shweta Tiwari Photo: श्वेता तिवारी ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया अब तक का सबसे सिजलिंग फोटोशूट