Bigg Boss 15: Salman Khan के साथ Rani Mukerji ने की जमकर मस्ती, बातें सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
Rani Mukerji And Salman Khan In Bigg Boss 15: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी बिग बॉस 15 वीकेंड का वार में अपनी फिल्म बंटी और बबली का प्रमोशन करते दिखाई देंगी. इस मौके पर उन्होंने सलमान के साथ भी खूब मस्ती की.
![Bigg Boss 15: Salman Khan के साथ Rani Mukerji ने की जमकर मस्ती, बातें सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप Bigg Boss 15 weekend ka vaar episode, salman khan dance with rani mukerji Bigg Boss 15: Salman Khan के साथ Rani Mukerji ने की जमकर मस्ती, बातें सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/9bdf084bcc1167e8e122c571176c23d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी फिल्म बंटी और बबली-2 का प्रमोशन करते नजर आएंगी. इस मौके पर रानी और सलमान खान के बीच जमकर मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा. सलमान खान और रानी मुखर्जी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं, जाहिर सी बात हैं कि जब सालों पुराने दोस्त एक मंच पर होंगे तो मनोरंजन का भी जबर्दस्त तड़का लगेगा. इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसमें सलमान खान, रानी से मजेदार सवाल करते हैं.
तेरी चुनरिया गाने पर सलमान-रानी का डांस
प्रोमों में सलमान खान और रानी मुखर्जी पहले अपनी फिल्म 'हेलो ब्रदर' के गाने 'तेरी चुनरिया...' पर डांस करते हैं. इस डांस परफॉर्मेंस में दोनों के बीच एक बार फिर वहीं पुरानी कैमिस्ट्री देखने को मिलती हैं. इसके बाद सलमान खान रानी मुखर्जी के कानों हेडफोन लगा देते हैं और उन्होंने सलमान के सवालों का जवाब लिप्स रीडिंग के जरिए देना होता है. रानी उनकी बात समझ ही नहीं पाती हैं. रानी के जवाब सुनकर सलमान भी बहुत हंसते हैं.
शो में मचेगा जमकर धमाल
रानी जहां सलमान के साथ शो में स्टेज पर धमाल करते दिखाई देंगी, तो वहीं अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ बिग बॉस के घर के अंदर जाएंगे और घरवालों को कुछ टास्क देंगे. वो घरवालों से एक दूसरे के बारे में अपनी राय रखने के लिए कहते हैं. सिद्धांत पूछते हैं कि कौन है जो इस घर में चुगलखोरी करता है इस पर नेहा भसीन करण कुन्द्रा का नाम लेते हैं. वहीं एक सवाल के जवाब में उमर रियाज और प्रतीक के बीच भी बहस देखने को मिलेगी.
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2, साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली का दूसरा पार्ट हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की जगह अभिनेता सैफ अली खान दिखाई देगे. इसके अलावा फिल्म में एक बंटी और बबली की जोड़ी दिखाई देगी, जिसकी भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नजर आएंगे. यानी फिल्म में डबल धमाल होने वाला है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)